- इस बार जितने के बाद अपने द्वारा किये हुए वादों को पूरा करेंगी वर्तमान सांसद हेमामालिनी
Mathura : भारतीय जनता पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए करीब 195 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। ड्रीम गर्ल हेमामालिनी को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया गया है। शनिवार की सायं भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी करने की खबर टीवी चैनलों पर आई तो सभी के कान खड़े हो गए। वही जनपद मथुरा के स्थानीय भाजपा नेताओं ने जो टिकट के लिए दावेदारी की थी उनके मुंह पर मायूसी छा गई।
Read more : मुख्यमंत्री ने किया एम्स गोरखपुर में ब्लड बैंक और डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण
शुद्धिकरन को लेकर व मथुरा को एनसीआर में
वही जिले के स्थानीय लोगों द्वारा सांसद हेमामालिनी को तीसरी बार टिकट मिलने पर खुशी जहीर की तो कुछ साधु संतों ने सांसद हेमामालिनी पर यमुना जी का शुद्धिकरन को लेकर व मथुरा को एनसीआर में शामिल करने के वादे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। ओर कहा कि सांसद हेमामालिनी ने दो बार सांसद रहते हुए ये वादे अपने पूरे नही किये लेकिन मथुरा की जनता इतनी भोली भाली है। कि इन वादों को पूरा करने के लिए मथुरा जनपद की जनता तीसरी बार हेमामालिनी को जिताकर लोकसभा भेजेगी।
Read more : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोरी और महिला की हुई दर्दनाक मौत
तीसरी बार हेमामालिनी को ही टिकट
यूपी की सूची सबके लिए अहम थी। कई दिनों से लोग इस सूची का इंतजार कर रहे थे। सांसद ने पिछले दिनों मथुरा भ्रमण के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि वह चुनाव लड़ेंगी तो मथुरा से। कान्हा की नगरी से उनका बेहद लगाव है। हालांकि रेलवे ग्राउंड पर हुए ब्रज रज उत्सव में बालीवुड की अभिनेत्री हेमामालिनी का मीरबाई पर नृत्य की प्रस्तुति को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे। उसी समय यह पक्का हो गया था कि तीसरी बार हेमामालिनी को ही टिकट मिलेगी।