Indore : MP के मुखिया सीएम मोहन यादव इंदौर आए तो इंदौरियों ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया, जहां बड़ा गणपति से शुरू हुआ सीएम मोहन यादव का रोड शो राजवाड़ा पहुंचा. इस दौरान मोहनमय हुए इंदौर की सड़क पर दिवाली जैसा नजारा देखने मिला।बड़ा गणपति से शुरू हुए सीएम मोहन यादव के रोड शो का पूरे रास्ते स्वागत हुआ. स्वागत के बीच मंचों पर अलग सा नजारा देखने मिला, जहां किसी ने फूल से अपने नेता का स्वागत किया, तो कोई भगवान राम और हनुमान बना था।
Read more : UP,MP की जेलों में बंद कैदियों की भी जागी राम भक्ति,मुस्लिम कैदी ने जताई दान करने की इच्छा
प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया..
रोड शो में सीएम मोहन यादव के साथ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, रोड शो पूरा होने के बाद राजवाड़ा पहुंचे सीएम मोहन यादव ने देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
Read more : Oppo Reno11 Pro 5G की Sale हुई शुरु, जानें कीमत
एलिवेटेड ब्रिज की सौगात दी..
इंदौर आए सीएम मोहन यादव ने एलआईजी से नवलखा तक बनने वाले एलिवेटेड ब्रिज का भूमिपूजन किया। इस एलिवेटेड ब्रिज के बन जाने से ट्रैफिक की समस्या का समाधान होगा। साथ ही मार्ग पर चलने वाले लोगों का समय बचेगा। लगभग 350 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज को तैयार किया जा रहा है। इंदौर में ट्रैफिक को व्यवस्थित करने की कवायद तेज गति से की जा रही है, जहां शहर के अलग-अलग हिस्सों में फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इन फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण से एक ओर शहर के विकास को जहां गति मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने में भी सहयोग मिलेगा।