कॉलेज की संपत्ति बचाने के लिए आंदोलन…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

मथुरा संवाददाता- प्रताप सिंह

खुटैलपट्टी क्षेत्र की महापंचायत सीताराम मंदिर में हुई जिसमें महात्मा गांधी इंटर कॉलेज कीड़ा स्थल पर 10 दिन में 15 दुकानों के निर्माण का आरोप लगाया ग्रामीणों ने कहा कि कॉलेज की संपत्ति को बचाने के लिए आंदोलन चलाया जाएगा इसके लिए जल्द संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा प्रवक्ताओं ने प्रबंधन पर कॉलेज की संपत्ति को बेचने का आरोप लगाया।

शिकायतकर्ता के खिलाफ फर्जी मुकदमा…

सहजुआ थोक मंदिर प्रांगण में हुई महापंचायत में कई गांव के लोग मौजूद रहे महाराज ग्रुप के अध्यक्ष प्रीतम सिंह प्रमुख ने कहा कि कॉलेज खुटैल पट्टी के सर्व समाज का है करीब 75 वर्ष पूर्व पूर्वजों ने इसकी स्थापना एक एक पैसा एकइत्र करके की थी यहां से पढ़े छात्र चिकित्सक शिक्षक नेता व अधिकारी बने हैं वर्तमान में समिति शामिल लोगों की कीड़ा स्थल पर दुकानों का निर्माण कर धंधा शुरू कर दिया है युवा नेता दीपक चौधरी ने कहा कि प्रबंधन फर्जी नियुक्ति वह अवैध दुकानों का निर्माण कर मोटी रकम कमाना चाहते हैं उन्होंने कहा की दुकानों पर अदालत में रोक लगा दी है कोई भी व्यापारी दुकानों की खरीद न करें और किसी को दुकान नहीं खोलने देंगे कहा कि शिकायतकर्ता के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया है लेकिन कॉलेज की संपत्ति को बचाना हमारा कर्तव्य पूर्व प्रधानाचार्य रणवीर सिंह पांडव ने कहा कि पंचायत न्याय के लिए है उन्होंने कॉलेज की संपत्ति को बचाने की अपील की है किशन सिंह बेधड़क ने कहा कि कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर फार्म हाउस के लिए के खुटैल।

अवैध तरीके से 15 दुकानों का निर्माण कर दिया…

वही पट्टी के लोगों ने जमीन दी थी क्रीडा स्थल पर अदालत ने रोक के बावजूद प्रबंधन ने अवैध तरीके से 15 दुकानों का निर्माण कर दिया अध्यक्षता श्याम हवलदार ने कि इस मौके पर अध्यक्ष योगेश लंबरदार बाबा करेरा के प्रहलाद सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार अध्यक्ष भरत सिंह मेक श्याम सिंह वेदपाल आकाश चौधरी रणधीर सिंह हरदेव सिंह राधा चौधरी दिनेश सिंह धनीराम भारत सिंह नीरज शर्मा उमेश चौधरी बच्चू सिंह कैप्टन नेत्रपाल सिंह गुड्डू सिंह साहब सिंह संतोष चौधरी गोरेलाल शास्त्री चंद्रपाल कुंतल रामवीर सिंह ओमप्रकाश हवलदार आदि लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Exit mobile version