Motorola के दमदार फोन की मार्केट में एंट्री…16GB रैम और 50MP कैमरे की मिलेगी क्वालिटी

Mona Jha
By Mona Jha

Motorola New Phone Launch:Motorola कंपनी ने अपना नया फ़ोन Motorola X50 ultra को चीन में लॉन्च कर दिया है.मोटोरेला कंपनी का ये नया फ़ोन X सीरीज का लेटेस्ट फोन है. इसमें आपको 4500mAh बैटरी 16GB रैम और 50MP का कैमरा मिलता है.इसकी कीमत की बात करें तो ये डिवाइस 50 हजार रुपये से कम की कीमत में बाजार में आता है.कंपनी मोटो X50 अल्ट्रा को 24 मई से बिक्री के लिए मार्केट में अवेलेबल कराएगी।

Read More:OpenAI GPT-4o का फ्री एक्सेस, ChatGPT-4 से काफी अच्छा और एडवांस है नया मॉडल

मोटोरोला ने नए स्मार्टफोन Moto X50 Ultra से स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने के लिए को चीन में लॉन्च कर दिया है.बता दें कि ये नई डिवाइस कंपनी की X सीरीज का हिस्सा है.इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं.इसमें आपको 4500mAh की बैटरी, 16GB रैम और 50MP का कैमरा मिलता है।इसके अलावा कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट को पेश भी किया है.इस आर्टिकल में हम आपको इस नए फोन के बारे में सभी जरूरी जानकारी देंगे।

Read More:Swati Maliwal से मारपीट मामले में BJP महिला मोर्चा का CM आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन

Motorola X50 ultra की क्या है कीमत?

मोटोरेला के इस नए फोन की कीमत की बात की जाए तो Moto X50 Ultra की शुरुआती कीमत 3,999 युआन है यानी लगभग 46,240 रुपये।

इस डिवाइस को 3 कलर ऑप्शन में लाया गया है-Forest Grey, Nordic Wood और Peach Fuzz.

Read More:‘ना बूढ़ा हुआ हूं,ना संन्यास लिया…अब मैं छुट्टा सांड हो गया’ विरोधियों पर बरसे बृजभूषण शरण सिंह

ग्राहकों के लिए इस स्मार्टफोन की बिक्री 24 मई से शुरु हो जाएगी.बता दें कि,कंपनी इसे भारत में लॉन्च करेगी या नहीं अभी तक इस बारे में कोई भी खबर सामने नहीं आई है।

Motorola X50 Ultra का विवरण

डिस्प्ले-

Motorola X50 Ultra में आपको 6.7 इंच एफएचडी+ डिस्प्ले मिलता है…इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 2500nits तक पीक ब्राइटनेस भी मिलती है.स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की परत होती है।

Read More:राहुल के साथ Amethi में BJP पर गरजे अखिलेश,बोले- “सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे हैं”

प्रोसेसर-

Moto X50 Ultra में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8S जेन 3 चिपसेट मिलता है.जिसे 16जीबी तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलता है।

Read More:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन,CM मोहन यादव ने जताया अपना दु:ख

कैमरा-

फोन के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको 50MP का मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड ऑटोफॉक्स कैमरा और 64MP पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा मिलता है.इस फोन में सामने की तरफ फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा भी आपको मिलेगा।

बैटरी और स्पीकर-

Read More:IIT JEE Advanced 2024 के Admit Card जारी…ईमेल पर आए लिंक से करें डाउनलोड

इस डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस द्वारा ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर हैं.इसके अलावा स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की बैटरी मिलती है.इसे 125W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग के साथ जोड़ा गया है।

Share This Article
Exit mobile version