मार्केट में लॉन्च हो गया Motorola Razr 50 सीरीज,जानिए फोल्डेबल फोन्स के खास फीचर्स

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Motorola Razr 50

Motorola Razr 50 : स्मार्टफोन कंपनी Motorola ने चीनी बाजार में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Motorola Razr 50 को पेश कर दिया है,जिसमें दो डिवाइस शामिल हैं.मोटोरोला ने दो फोल्डेबल फोन विशेष फीचर्स के साथ मार्केट में उतारे हैं.इन दोनों फोन में 50MP का मुख्य सेंसर,12GB रैम और 165Hz रिफ्रेश रेट जैसी विशेषताएँ शामिल हैं.यहाँ हम इन दोनों डिवाइस के सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे.मोटोरोला ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की है.मोटो रेजर 50 और मोटो रेजर 50 अल्ट्रा को मंगलवार को चीन में पेश किया गया है.ये दोनों डिवाइस कंपनी के नवीनतम क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं,जिनमें एल्युमिनियम फ्रेम की सुविधा दी गई है।

Read More: बेटे की शादी का कार्ड देने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे Mukesh Ambani,साथ में दिखे अनंत-राधिका

50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा शामिल

50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा शामिल

अगर इनके अलग-अलग फीचर्स की बात करें तो दोनों मॉडलों में 6.9 इंच की इनर स्क्रीन दी गई है.मोटो रेजर 50 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट और मोटो रेजर 50 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X प्रोसेसर का उपयोग किया गया है.ये दोनों मॉडल एंड्रॉयड 14 पर आधारित हैलो यूआई पर चलते हैं और इनमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा शामिल है।

Motorola Razr 50 सीरीज का दाम

कीमत की बात करें तो मोटो रेजर 50 अल्ट्रा को दो स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है.इसका 12GB + 256GB मॉडल CNY 5, 699 (लगभग 66, 000 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट CNY 6,199 (लगभग 74, 000 रुपये) में मिलेगा.इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो ये डिवाइस मॉडर्न ग्रीन,पीच फज और विंटेज डेनिम कलर ऑप्शन में आता है।मोटो रेजर 50 भी दो स्टोरेज विकल्पों में पेश किया गया है.इसका 8GB + 256GB वेरिएंट CNY 3, 699 (लगभग 47, 000 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट CNY 3, 999 (लगभग 50, 000 रुपये) में मिलेगा.इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे एलीफेंट ग्रे,मून वेलवेट ब्लैक और लव ऑरेंज कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Read More: जुलाई 2024 से बदलने जा रहे हैं ये नियम, जानिए पूरी डिटेल्स

मोटो रेजर 50 अल्ट्रा का विवरण

डिस्प्ले-मोटो रेजर 50 अल्ट्रा में 6.9-इंच का फुल-HD+ (1, 080×2, 640 पिक्सल) pOLED इनर डिस्प्ले है,जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और 413ppi पिक्सल डेनसिटी है.इसके साथ ही इसमें 4-इंच का pOLED कवर डिस्प्ले है….जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और 417ppi पिक्सल डेनसिटी मिलती है।

प्रोसेसर-ये स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है….जिसे 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.x इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा-मोटो रेजर 50 अल्ट्रा में डुअल रियर कैमरा सेटअप है….जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य सेंसर और 50MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है.इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी-मोटोरोला ने Moto Razr 50 Ultra में 4, 000mAh की बैटरी दी है….जो 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Read More: 11 भारतीयों को Oscar Academy से मिला आमंत्रण, RRR के डायरेक्टर राजामौली भी लिस्ट में शामिल

Moto Razr 50 का विवरण

डिस्प्ले-मोटो रेजर 50 में 6.9-इंच का फुल-HD+ (1, 080×2, 640 पिक्सल) pOLED इनर डिस्प्ले है,जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 413ppi पिक्सल डेनसिटी है. इसके साथ ही, इसमें 3.6-इंच का फुल-HD+ (1, 056×1, 066 पिक्सल) pOLED कवर डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है।

प्रोसेसर-इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट का उपयोग किया गया है जिसमें 12GB तक रैम और 512GB तक की स्टोरेज है।

कैमरा-मोटो रेजर 50 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर और 13MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा शामिल है. साथ ही, इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी है।

बैटरी-मोटो रेजर 50 में 4, 200mAh की बैटरी है, जो 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Read More: SBSP विधायक बेदी राम का वीडियो हुआ वायरल, कहा- वे पैसे लेकर परीक्षाएं पास करवाते हैं…

Share This Article
Exit mobile version