मां ने मासूम बच्चे को रोता देख गला दबाकर की हत्या..

Mona Jha
By Mona Jha

Jharkhand Crime News : झारखंड से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां पर मां मे अपने ही दो साल के बेटे का गला दबाकर उस मासूम को मौत के घाट उतार दिया है। यह मामला झारखंड के गिरिडीह का है। इस घटना को सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, आप भी ये सुनकर हैरान रह जाएंगे की कोई मां ऐसा कैसे कर सकती है। बता दें कि एक मां अपने बच्चे को रोता हुआ नही देख सकती ,बच्चे चुप कराने के लिए मां क्या-क्या जतन करती है की उसका बच्चा कैसे भी चुप हो जाए। वहीं झारखंड के गिरिडीह में एक मां ने दिल को झकझोर देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। उसे अपने दो साल के बच्चे के रोने की आवाज पसंद नहीं आई, जिसके वजह से उसमे आपने बच्चे को जान से मार दिया।

Read more : हरदोई पुलिस का अनोखा प्रयोग रात्रि में पुलिस गश्ती का मिलान

बेटे का गला दबाकर जान से मारा..

बता दें कि बेटे के रोने से उसे फोन पर बात करने में खलल पड़ रही थी, इसी वजह से महिला ने अपने ही बच्चे का गला दबाकर उसे हमेशा के लिए मौत के घाट सुला दी, दो साल के बच्चे को मिली इस खौफनाक सजा से इलाके के लोग सिहर उठे, यह मामला ग्राम पंचायत गोलगो का है, रोजन अंसारी उर्फ जब्बार के बेटे निजामुद्दीन की शादी छह साल पहले पचंबा थाना क्षेत्र के सुग्गासार गांव की युवती अफसाना खातून के साथ हुई थी, निजामुद्दीन मूकबधिर है, शादी के बाद उसके घर में दो बेटों ने जन्म लिया, बड़ा बेटा चार और छोटा दो साल का था।

Read more : कई राज्यों में छाया घना कोहरा,वंदे भारत समेत 150 ट्रेनें घंटों लेट

परिजनों ने बताया कि..

वहीं गुरुवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोक-झोंक हुई थी, जिसके बाद पति को कमरे से बाहर कर महिला अपने छोटे बेटे के साथ अंदर थी, उसने दरवाजा बंद कर रखा था। वहीं परिजनों ने बताया कि- (महिला किसी से फोन पर बात कर रही थी, इस दौरान बच्चा रो रहा था, उसे चुप कराने के बजाय महिला भड़क गई और गला दबाकर हत्या कर दी। बता दें कि वो बुलाने पर अंदर से नहीं निकली, काफी देर बाद वो बाहर निकली और पति को अंदर सोने के लिए बुलाया, जैसे ही उसका पति अंदर गया तो देखा कि बेटा अचेत पड़ा हुआ है, वो बाहर निकलकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा, इसके बाद परिजन भी बच्चे के पास पहुंचे, बच्चे को देख सभी के होश उड़ गए, आनन-फानन सभी उसे लेकर अस्पताल ले जाने लगे, हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी।)

Read more : मध्य प्रदेश में हुक्का पीने वालों को लगा बड़ा झटका,राज्य सरकार ने हुक्का बार पर लगाया बैन

आरोपी महिला ने कहा कि..

आरोपी महिला अफसाना खातून का कहना है कि- ( पति से नोक-झोंक से वो गुस्से में थी, वो फोन पर किसी से बात कर रही थी, बच्चा जोर-जोर से रो रहा था, गुस्से में हाथ से उसे पीटा और धकेलने के चक्कर में जोर से धक्का दे दिया, इससे वो बेड से नीचे गिर गया और मौत हो गई, हत्या करने का उसका कोई इरादा नहीं था। महिला के ससुर रोजन अंसारी का कहना है कि उसके मायकेवाले उत्तर प्रदेश में मजदूरी करते हैं, कुछ दिन पहले उसकी बहू यूपी से वापस लौटी है, वहां से आने के बाद किसी से फोन से बात करते रहती है। फोन के चक्कर में बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी।)

Share This Article
Exit mobile version