Most wanted gangster Prasad Pujari : करीब 20 वर्षों से भारत में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रसाद पुजारी को चीन से भारत लाया गया है.क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की एक टीम उसको लेकर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लेकर पहुंची.गैंगस्टर पुजारी के खिलाफ मुंबई में हत्या,अपहरण और जबरन वसूली के दर्जनों मामले दर्ज हैं.प्रसाद पुजारी करीब 20 सालों से फरार चल रहा था इसके लिए पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था।
Read more :जेल से Arvind Kejriwal ने भेजा जनता-जनार्दन को संदेश,पत्नी ने पढ़कर लोगों को सुनाया
चीन में रहकर देता रहा वारदातों को अंजाम
प्रसाद पुजारी के खिलाफ आखिरी मामला मुंबई में 2020 में दर्ज किया गया था.कई साल पहले वो भारत से भागकर चीन चला गया था और यहीं से रहकर वो अपना गैंगस्टर चला रहा था.भारतीय एजेंसियों से बचने के लिए पुजारी ने चीन की महिला से शादी कर ली थी और चीन में रहकर वो अपने गैंग के जरिए वारदातों को अंजाम देता रहा था.हालांकि जांच एजेंसियां लगातार उसकी धरपकड़ में लगी रही और आखिरकार चीन में गिरफ्तारी के बाद उसे मुंबई वापस लाया गया है।
Read more :गुजरात में BJP के 2 उम्मीदवारों ने चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान,बताई ये वजह..
शिवसेना नेता के ऊपर जानलेवा हमले का आरोपी
गैंगस्टर प्रसाद पुजारी के खिलाफ मुंबई में कई अलग-अलग थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं लेकिन एक मामले में उसका नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आया जब उसने 19 दिसंबर 2019 को शिवसेना के नेता चंद्रकांत जाधव के ऊपर जानलेवा हमला करवाया था.मुंबई पुलिस अब उसको गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी.मुंबई में दहशत के पर्याय रहे गैंगस्टर प्रसाद पुजारी एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है.उसके खिलाफ मुंबई में हत्या और अवैध वसूली के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
Read more :संगरूर में जहरीली शराब का तांडव,अबतक 21 लोगों की मौत,40 लोग भर्ती..
मुंबई पुलिस करेगी गिरफ्तार
आपको बता दें कि,प्रसाद पुजारी को भारत पिछले साल से ही डिपोर्ट करने की कोशिश में लगा था.मुंबई की गलियों पर राज करने वाला पुजारी हजारों किमी दूर चीन में रहकर भी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था.साल 2008 में पुजारी विजिटिंग वीजा पर चीन गया था,उसका ये वीजा 2012 में खत्म हो गया था.वीजा खत्म होने के बाद भी पुजारी भारत नहीं लौटा और चीन में रहता रहा.हालांकि जांच एजेंसियों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे चीन से भारत डिपोर्ट किया जा रहा है.प्रसाद पुजारी आज रात भारत पहुंचेगा जहां एयरपोर्ट से मुंबई पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी और पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी।