Mosquito Killer Machine: अक्सर बारिश के मौसम में मच्छर का फैलाव होने लगता है, इसी के चलते इससे बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय भी करते हैं। जिसमें गुड नाइट( good night), ऑल आउट(all out) जैसे लिक्विट वैपोराइजर जैसे उपकरण शामिल हैं। लेकिन क्या आपको इस बात का अंदाजा है कि हर वक्त इसका इस्तेमाल आपके लिए कितना नुकसान दायक हो सकता है?
Read more: Tesla India Launch:टेस्ला ने भारत में रखा कदम.. मुंबई बीकेसी में पहला शोरूम लॉन्च, कीमत भी आई सामने
मशीन में होती है ये खास चीज…
आपको बता दें कि, मच्छर भगाने वाले इन सभी उपकरणों में एक लिक्विड कंटेनर( Liquid Container) को गर्म कंटेनर में बदलनें का काम करता है। इसी गैस की सहायता से मच्छरों को भगाने मे सहायता मिलती है। मशीन का हीटर लगातार गर्म रहने के कारण इसमें बिजली का अधिक खपत होती है।
24 घंटे लगातार चालू
जानकारों के मुताबिक, मच्छर भगाने वाली मशीन 5 से 7 वॉट की बिजली को खपत करती है इसके साथ ही अगर हम इसे 24 घंटे लगातार चालू रखते हैं तो रोजाना 0.12 युनिट बिजली जाती है।
सलाना ₹219 ज्यादा बिजली की खपत…
अगर एक यूनिट बिजली की कीमत ₹5 मानी जाए, तो सिर्फ एक डिवाइस का साल भर चलना आपके बिजली बिल में लगभग ₹219 की बढ़ोतरी कर सकता है। यदि घर में दो मशीनें हैं, तो खर्च करीब ₹438 तक पहुंच सकता है। कई घरों में तीन या चार ऐसी डिवाइस होती हैं, जिससे यह खर्च और बढ़ जाता है।
आदत में थोड़ा बदलाव, बड़ी बचत का जरिया
छोटी-सी दिखने वाली ये मशीनें लगातार बिजली खपत करती हैं और आपकी जेब पर असर डालती हैं। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि इनका उपयोग केवल जरूरत के वक्त ही करें और काम खत्म होते ही प्लग से हटा दें। इससे बिजली की बचत होगी और हर साल सैकड़ों रुपये फालतू खर्च होने से बचाए जा सकते हैं।