Morena Accident News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, एक ट्रक ने सड़क किनारे कांवड़ लेकर चल रहे 14 कावड़ियों को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में से पांच को गंभीर स्थिति में ग्वालियर के अस्पताल में रेफर किया गया है।
इस हादसे के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने मुरैना जिले के हाईवे पर चक्काजाम कर दिया है। सभी कांवड़िए सौरों से मुरैना के सिहोनिया गांव जा रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंच चुकी है और घायल कांवड़ियों को उचित चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। हादसे की वजह से इलाके में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है और संबंधित अधिकारियों द्वारा स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
दो लोगों गंभीर रूप से घायल
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ये हादसा मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 देवरी गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार कावड़िए कांवड़ के लिए गंगाजल लेने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कांवड़ लेने के लिए ये लोग खड़ियाहार गांव से उत्तर प्रदेश के गंगा घाट सोरों जा रहे थे। उसी दौरान मुरैना में वह हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
हादसे में 15 कांवड़ियों को आई हैं चोटें
कांवड़ियों के मुताबिक जैसे ही इनकी ट्रैक्टर ट्रॉली घड़ियाल केंद्र के पास पहुंची, पीछे से आए कैंटर ने टक्कर मार दिया. ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार कांवड़ियों ने बताया कि यह हादसा एक झटके में हुआ ।पहले तो उन्हें कुछ होश ही नहीं आया, लेकिन जब होश आया तो पता चला कि हादसे में उनके दो साथियों की मौत हो चुकी है। वहीं ट्रॉली में सवार बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया कि हादसे के वक्त ट्रॉली में कुल 15 से अधिक कांवड़िए बैठे थे और यह सभी घायल हुए हैं।
Read more :Delhi Coaching Centre हादसे के बाद प्रशासन हरकत में, आज से शुरू होगा MCD का बुलडोजर एक्शन
कैंटर चालक अरेस्ट
पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद कांवड़ियों ने कैंटर चालक को पकड़ लिया था. उसके साथ बुरी तरह मारपीट भी की। हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों के कब्जे से छुड़ा कर कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं दोनों वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचाया गया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।