हंडिया पुलिस के नाक के नीचे एक महीने में आधा दर्जन से ज्यादा हुई चोरी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

प्रयागराज संवाददाता- नंदलाल गुप्ता

Uttar Pradesh: प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदातो में कुछ ज्यादा  इजाफा देखने को मिल ज्यादातर मामला कोतवाली के कस्बा क्षेत्र में बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हंडिया वार्ड नंबर 4 निवासी आशीष केसरवानी का आरोप है कि बीते शुक्रवार रात लगभग 1 से 2 बजे छत के ऊपर से घर में दाखिल हुए और तमंचे की नोख पर बंधक बना कर लगभग चार लाख के गहने और पचास हजार कैस लूट लिए।

Read more: हिंदू समाज मेवात में शोभा यात्रा को लेकर जिद पर अड़ा, इंटरनेट सेवा निलंबित

हंडिया पुलिस को लिखित तहरीर दी

जिसके बाद पीड़ित ने हंडिया पुलिस को लिखित तहरीर दी और कार्यवाही की मांग की तो कस्बा इंचार्ज सुमित आनंद द्वारा पीड़ित के तहरीर को बदलवा दिया गया देखने वाली बात यह भी है की एक महीने के अंदर कस्बे में आधा दर्शन से ज्यादा चोरी के वारदातों को अंजाम दिया गया है जिनमें से ज्यादातर चोरियां वार्ड नंबर 4 और वार्ड नंबर 13 में हुई है लेकिन हंडिया पुलिस के कानो में जूं तक नहीं रहेंगे वही देखने वाली बात यह है कि हंडिया पुलिस अपनी वही में मस्त है।

जाने पूरा मामला

दूसरी तरफ चोरी के वारदातों से जनता त्रस्त है सबसे बड़ी बात यह है कि इतनी घटनाएं होने के बावजूद हंडिया कस्बा इंचार्ज अब तक ना तो किसी चोर को पकड़ पाए और ना ही चोरी के वारदातों को रोकने में कामयाब हो रहे हैं। खास तौर पर देखा जाए। तो जिस तरीके से हंडिया कस्बा क्षेत्र में चोरी के वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। कहीं ना कहीं स्थानीय प्रशासन के ऊपर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि आखिर हंडिया पुलिस इन चोरों के ऊपर इस तरीके से मेहरबान क्यों है। या तो हंडिया पुलिस इन मामलों में कुछ करना नहीं चाहती या फिर खुद इसमें लिप्त है।

Share This Article
Exit mobile version