गाजा में 5 हजार से अधिक बच्चों का हुआ नरसंहार- भड़कीं Priyanka Gandhi

Mona Jha
By Mona Jha

Priyanka Gandhi On Gaza War: इजरायल-हमास जंग काफी चर्चा में है। इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा, साथ ही इस जंग में अब तक कितनों की जान चली गई है। इस वक्त दुनिया दो अलग-अलग देश में बटी हुई है। जंग का आज 38 वां दिन है, इसी बिच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को एक बार फिर गाजा में लगभग पांच हजार बच्चों सहित लगभग दस हजार लोगों की मौत पर चिंता जताई और मांग की कि संघर्ष विराम तुरंत लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने फिलिस्तीन में नरसंहार के वित्तपोषण और समर्थन के लिए दुनिया के नेताओं की भी आलोचना की।

Read more : ठंड में खाए स्वादिष्ट गोंद का हलवा, बनाए सेहत..

हर दस मिनट में एक बच्चे की मौत- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने गाजा पट्टी में बच्चों के हालात पर भी चिंता जताई है, और एक्स पर एक पोस्ट में कहा- यह शब्दों से परे भयावह और शर्मनाक है कि लगभग 10,000 नागरिकों, जिनमें से लगभग 5000 बच्चे हैं, का नरसंहार किया गया है, पूरे परिवार को खत्म कर दिया गया। अस्पतालों और एम्बुलेंस पर बमबारी की गई, शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया गया और फिर भी दुनिया के नेता फिलिस्तीन में नरसंहार का वित्तपोषण और समर्थन करना जारी रखते हैं।

इसेक साथ प्रियंका गांधी ने दावा भी किया है की हर 10 मिनट पर एक बच्चे की मौत हो रही है। और उन्होंने लिखा है, “विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार हर दस मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है। अब छोटे बच्चों को ऑक्सीजन की कमी के कारण उनके इनक्यूबेटर से निकालना पड़ा और उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया गया।

Read more : अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा था मैच, ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा दोहरा शतक

फिलीस्तीन के अधिकारियों के मुताबिक…

बता दें कि गाजा पट्टी में इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच इंक्यूबेटर में दो बच्चों की मौत हो गई है, और यह शनिवार (11 नवंबर) को हुई है। वहीं इस घटना के बाद इजरायली सेना ने कहा कि वह रविवार (12 नवंबर) को गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा से बच्चों को निकालने का काम करेगी, इसी के साथ फिलिस्तीनी अधिकारियों ने भी दावा किया है कि अल शिफा अस्पताल में जंग के बीच ईंधन खत्म होने के बाद दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई है। उन्होनें यह भी दावा है कि दर्जनों अन्य नवजात बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है। फिलीस्तीन के अधिकारियों के मुताबिक, ईंधन खत्म होने के बाद अल शिफा अस्पताल ने सेवाए सस्पेंड हुईं जिसकी वजह से इनक्यूबेटर में दो शिशुओं की मौत हो गई।

सपा प्रवक्ता का बड़ा बयान DAIL 112 महिला कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठेगी समाजवादी पार्टी @PrimeTV

जंग का आज 38 वां दिन..

गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य बलों की कार्रवाई में अभी तक करीब 12000 लोगों के मारे जाने के दावे किए जा रहे हैं। वही इजराइल में हमास के हमले के बाद 1400 के करीब लोग मारे जा चुके हैं। जंग का आज 38 वां दिन है।

Share This Article
Exit mobile version