Syria के सैन्य ठिकाने पर ड्रोन हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत.. 

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

Syria : सीरिया के सैन्य ठिकाने पर भीषण ड्रोन हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 10 आम नागरिक भी शामिल बताए जा रहे हैं। यह घटना एक स्नातक समारोह के दौरान हुई। आपको बता दो कि अचानक समारोह में बमों की बारिश होने लगी और लाशें बिछने लगीं। इस ड्रोन हमले में दर्जनों घायल हो गए हैं। अभी तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Read more : टमाटर के रेट से थालियों पर दिखा असर…

Read more : मुंबई में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग…

कब्जे वाले इलाकों से शुरू किया गया..

आपके जानकारी के लिए बता दे कि इस ड्रोन हमले में दर्जनों घायल हो गए हैं, वहीं एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, सीरिया के रक्षा मंत्री के स्नातक समारोह से निकलने के कुछ मिनट बाद हथियारबंद ड्रोन ने इस जगह पर बमबारी की, बयान में किसी संगठन का उल्लेख नहीं किड्रोन हमला होम्स के उत्तर-पश्चिम में विपक्ष के कब्जे वाले इलाकों से शुरू किया गया था।

Read more : इन बॉलीवुड और टीवी स्टार्स को करना पड़ेगा ED का सामना…

होम्स सैन्य अकादमी को निशाना बनाया..

बताया जा रहा है कि ड्रोन हमला होम्स के उत्तर-पश्चिम में विपक्ष के कब्जे वाले इलाकों से शुरू किया गया था। बाद में इदलिब प्रांत के विपक्षी गढ़ में कई शहरों, कस्बों और गांवों व सरकारी तोपखाने और मिसाइल हमलों में पांच नागरिक मारे गए। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने सशस्त्र बलों के जनरल कमांड के एक बयान के हवाले से कहा कि दोपहर के स्नातक समारोह समाप्त होने के तुरंत बाद विस्फोटकों से लदे कई ड्रोनों ने होम्स सैन्य अकादमी को निशाना बनाया।

Share This Article
Exit mobile version