100 से अधिक कंपनियां, 15,000 से अधिक पदों पर होगी भर्तियां

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • 100 से अधिक कंपनियां
  • 22 अक्टूबर को गोरखपुर रोजगार मेले में कुशीनगर बिधान सभा के युवा करेंगे प्रतिभाग
  • कुशीनगर विधायक पीएन पाठक के अपिल से युवा भी करें प्रतिभाग

कुशीनगर संवाददाता- ज्ञानेश्वर बरनवाल

Kushinagar: कुशीनगर में 22 अक्टूबर रविवार को प्रातः 09.00 बजे से सायं 05.00 बजे के मध्य वृहद रोजगार एवं कौशल कुंभ मेले का आयोजना किया जाएगा। मदन मोहन मालवीय प्रौद्यौगिकीय विश्व विद्यालय, गोरखपुर के प्रांगण में निर्धारित है। जिसका शुभारंभ मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने कहा है कि बिधान सभा क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मेले जाने के लिए प्रेरित करने के लिए एक अभियान चलाया है।

Read More: Kushinagar : एकतरफा करवाई को लेकर महिलाओ ने दिया पुलिस अधीक्षक को तहरीर..

कौशल विभाग के तहत होगी भर्तियां

इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवा प्रतिभाग लें। बिधान सभा के हर ग्राम सभा में युवाओं को रोजगार मेले में जाने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ पजियन करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस रोजगार मेले में 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनिया लगभग 15000 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग करेंगी। उक्त कम्पनियों में लगभग 15 कम्पनियाँ बहुराष्ट्रीय स्तर की सम्मलित है। इस मेले में आई0टी0आई0 कौशल विकास, पालिटेक्निक, स्नातक, परास्नातक, इण्टरमीडिएट आदि समस्त इंजीनियरिंग, नान इंजीनियरिंग कोर्स की रिक्तियां सम्मलित है।

www.upsdm.gov.in बेवसाइट पर जाकर करें पंजीकरण

उपरोक्त योग्यता धारक अपनी सुविधानुसार कम्पनियों के साक्षात्कार में सम्मिलित हो कर के रोजगार प्राप्त कर सकते है। कम्पनियों द्वारा योग्यता के अनुसार मानदेय का भुगतान किया जायेगा। इस मेले में पूरे देश के सभी प्रदेशों के महानगरों से विभिन्न कंपनिया सम्मिलित है। इस रोजगार मेले में कुशीनगर बिधान सभा से युवा भी प्रतिभाग करेंगे रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओं को www.upsdm.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा।

Share This Article
Exit mobile version