Monsoon Session 2025: विपक्षी दलों द्वारा संसद में किए जा रहे हंगामे पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि,उन्होंने बिहार में हार मान ली है और इसका दोष मतदाता सूची पर डाल रहे हैं।मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में विपक्ष की ओर से हंगामा किए जाने पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि सदन में हंगामा करना कांग्रेस की आदत बन गई है। राहुल गांधी खुद सदन में नहीं रहते,जब उनके द्वारा उठाए गए सवालों पर चर्चा होती है।
Read more: UP News: राजनीतिक तल्खी खत्म? पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की CM योगी से की मुलाकात
विपक्ष के हंगामे पर BJP सांसद का कड़ा जवाब

सदन में कांग्रेस के व्यवहार पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा,पहले विपक्ष हार का ठीकरा EVM पर फोड़ती थी लेकिन इस बार हार को स्वीकार करते हुए ठीकरा मतदाता सूची पर फोड़ रहे हैं।”उन्होंने कहा,ये सदन जनता की आकांक्षाओं का सर्वोच्च फोरम है।ये सत्र तब हो रहा है जब पूरी दुनिया ने भारत के सैन्य पराक्रम को देखा है।जब पूरी दुनिया ने देखा कि 22 मिनट के अंदर जिस तरह से पाकिस्तान के अंदर हमारी सेनाओं ने उनके आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया।
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार तैयार-राजनाथ सिंह
वहीं पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के सदस्यों ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया।इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के हंगामे पर कहा कि,हम हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं,फिर वहां अपनी बात रखिएगा जिस पर भी आप चर्चा चाहते हैं।
पहलगाम हमले और राष्ट्रीय सुरक्षा मामले पर चर्चा की मांग
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्षी दलों के ओर से की जा रही चर्चा की मांग पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,विपक्ष की ओर से उठाए गए सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं।राजनाथ सिंह ने सदन को आश्वासन दिया कि,सरकार पहलगाम हमले सहित राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर विस्तृत बहस के लिए पूरी तरह तैयार है।मैं सांसदों को भरोसा दिलाता हूं कि,सुरक्षा से जुड़े किसी भी मुद्दे पर चाहे चर्चा कितनी भी लंबी क्यों न हो,हम पूरी तरह चर्चा के लिए तैयार हैं।
पहले दिन 3 बार स्थगित करना पड़ा सदन
उन्होंने कहा कि जब भी स्पीकर समय देंगे,हम चर्चा में भाग लेंगे।यह बात उन्होंने उस वक्त कही जब विपक्षी दलों के सांसदों ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसद में गैर हाजिरी पर सवाल उठाए।बता दें कि हंगामे के कारण सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे,फिर दो बजे और फिर चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।