यूपी में मानसून के आने की संभावना, गर्मी से मिलेगी लोगो को निजात

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • यूपी में मानसून
  • यूपी मे मानसून कब देगा दस्तकः

उत्तर प्रदेश: यूपी में भीषण गर्मी अपने तेवर लगातार दिखा रही है। गर्मी का कहर यूपी के सभी जिलों में हाहाकार मचा रखा है। यूपी का पारा इस समय 44 डिग्री से 45 ड़िग्री तक पंहुच चुका है। दोपहर को चिलचिलाती धूप और रात में भी गर्म होने के कारण लोगों को सकून नही मिल रहा है। लू से लोगों में एलर्जी, व दाद जैसे लाल चकत्ते के निशान जैसी बीमारी हो रही है। एलर्जी के मरीजों की संख्या भी अस्पतालों में काफी संख्या में बढ़ रही है। बढ़ते धूप को देखते हुए लोग घर से बाहर निकले वाले व्यक्ति गमछा और महिलाएं दुपट्टे से चेहरे ढ़ककर बाहर निकल रही है। चिकित्सकों की सलाह है कि एलर्जी से बचने के लिए बाहर की तली भूनी चीजें खाने से बचें और धूप का बचाव करें, और ठण्ड़े पेय प्रदार्थो का सहारा ले।

यूपी मे मानसून कब देगा दस्तकः

केरल में मानसून की दस्तक हो गई है। और अब यह मानसून अन्य राज्यों की तरफ बढ़ने लगा है। लोगों को यूपी में माॅनसून आने का बेसब्री से इंतजार है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 19 से 22 जून तक पूर्वी भारत और उसके सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के हिस्सों में मानसून के सक्रिस होने के संकेत मिल रहे है। मौसन विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को लखनऊ और उसके आस पास के जिलों में मौसन की बदली छाई रह सकती है। और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बौछारे पड़ने को दिख सकती है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। और रात के समय मे गर्मी बढ़ सकती है।

यूपी मे इन जिलों में बारिश होने की संभावनाः

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में 19 जून से लेकर 22 जून के बींच में मानसून दस्तक दे सकता है। जिसके चलते यूपी के गोंड़ा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्वार्थनगर, देवारिया गोरखपुर, कुशीनगर महाराजगंज सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावनाएं हो सकती है।

Share This Article
Exit mobile version