Monsoon की एंट्री,जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल..

Mona Jha
By Mona Jha

Today Weather Forecast:देश के कई राज्यों में अभी भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. उत्तरी राज्य में रहने वाले लोग बहुत ही बुरी तरह से गर्मी की मार झेल रहे है। वहीं इस बीच दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है। झारखंड में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। 28 जून तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है।

Read more :भूख हड़ताल पर बैठीं Atishi की बिगड़ी तबीयत ,अस्पताल में हुई भर्ती

बिहार के इन हिस्सों में अलर्ट जारी

वहीं बिहार के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में पूरे बिहार में मानसून के सक्रिय हो सकता है। 25 से लेकर 28 जून तक सूबे के 12 जिलों में भारी बारिश को लेकर विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

Read more :Kerala में उठी अलग मालाबार राज्य की मांग,भाजपा ने जताया विरोध

यूपी में जमकर होगी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो 25 जून को कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर लू को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को जिन जिलों में लू के चलने की संभावना है, उनमें बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा और फिरोजाबाद शामिल है। वहीं दूसरी तरफ पूर्वांचल के जिन जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है, उनमें गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और अंबडकर नगर शामिल है।

Read more :प्रधानमंत्री मोदी ने आपातकाल की 49वीं वर्षगांठ पर दी श्रद्धांजलि

दिल्ली में लू से राहत तो उमस से टेंशन

दिल्लीवालो के लिए सबसे राहत की बात यह है कि अब यहां लू नहीं लौटेगी। तेज हवाएं और हल्की बारिश या कुछ समय के लिए बौछारें पड़ेंगी। बारिश से उमस वाली गर्मी जरूर परेशान कर सकती है। उमस वाली गर्मी लू की गर्मी से अधिक खतरनाक मानी जाती है। पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को बादल छाए रहेंगे। आंधी और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

Read more :BJD ने बढ़ाई BJP की टेंशन! नवीन पटनायक ने कर दिया खुला ऐलान

इन राज्यों में बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार, मंगलवार को केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा के साथ-साथ गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. ओडिशा, मराठवाड़ा के अलावा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणपूर्व और पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और विदर्भ में हल्की बारिश हो सकती है.

Share This Article
Exit mobile version