Monday Upay: सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना को समर्पित है। वही सोमवार का दिन शिव साधना आराधना के लिए उत्तम माना गया है। इस दिन भक्त भगवान शिव की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से महादेव की असीम कृपा बरसती है और कष्टों का निवारण हो जाता है।
सोमवार के दिन शिव मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में अगर आप भी महादेव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आज यानी सोमवार के दिन कुछ खास कामों को जरूर करें। ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा सदा परिवार पर बनी रहेगी।
सोमवार को जरूर करें यह काम
मंत्र जाप
सोमवार के दिन भगवान शिव के शक्तिशाली मंत्र ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप जरूर करें। मान्यता है कि इस चमत्कारी मंत्र का जाप अगर सोमवार के दिन 108 बार किया जाए तो सुख समृद्धि बढ़ती है। इसके अलावा आप शिव के महामृत्युजंय मंत्र का जाप भी कर सकते हैं इससे उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है।
शिवलिंग का अभिषेक
सोमवार के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर काले तिल, शहद, दही और घी व पंचामृत से अभिषेक जरूर करें। इससे घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि आती है।
जरूर करें दान
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर सोमवार के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र और धन का दान किया जाए तो शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और कष्ट दूर हो जाते हैं।
Read more: Mesh Sankranti 2025: मेष संक्रांति के दिन इस मुहूर्त में करें पूजा, तुरंत नोट करें सरल विधि
शिवरक्षा स्तोत्र का पाठ
भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग की विधिवत पूजा करें। साथ ही शिवरक्षा स्तोत्र का पाठ भी करें। ऐसा करने से जीवन के संकट दूर हो जाते हैं।
दीपक जलाएं
सोमवार के दिन संध्याकाल शिवलिंग के समक्ष घी का दीपक जलाएं साथ ही विधिवत पूजा करें। ऐसा करने से महादेव की कृपा बरसती है और बाधाएं दूर हो जाती हैं।