गाजियाबाद सवाददाता : प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद : पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक छठ के महापर्व की छटा देखने को मिलती है । छठ के इस महापर्व की शुरुआत आगामी 19 नवंबर से होने जा रही है जिसको लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन, नगर पालिका और नगर निगम की तरफ से भी तैयारियां की जा रही है…तस्वीरें गाजियाबाद के खोड़ा हिंडन नहर छठ घाट की है तस्वीरों में आप देख सकते हैं छठ घाट का जायजा लेने के लिए खोड़ा नगर पालिका की चेयर पर्सन मोहिनी शर्मा पहुंची हैं और तैयारियों का जायजा लिया है ।
Read more : साढू ही निकला घर का भेदी साथियों के साथ मिलकर की लूट
Read more : लोकसभा चुनाव : जानें बस्ती जिले का चुनावी इतिहास
घाटो पर तैयारी न होने से लोग निराश
हालांकि छठ घाट पर गन्दगी और हिंडन के गन्दे पानी ने पूजा करने वाले लोगो में नाराजगी है और छठ पूजा शुरू होने से पूर्व हिंडन छठ घाट पर गंदे पानी और जलकुंभी को साफ कर , साफ पानी की मांग पूर्वांचल समाज के लोगो द्वारा की जा रही है। हालंकि छठ को लेकर प्रसाशन और नगर पालिका का दावा है कि सभी तैयारियां मुक्कमल होगी । और गंगाजल हिंडन छठ घाट पर पूजा से पूर्व आएगा ।लेकिन आज तक कुछ घाटो पर तैयारी न होने से लोग निराश भी है।
गाजियाबाद में लाखों लोग छठ पूजा के पवित्र त्यौहार को मनाते हैं। गाजियाबाद प्रशासन के मुताबिक कल 77 जगह ऐसी चिन्हित की गई है जहां यह त्यौहार मनाया जाता है। हालांकि कई सोसाइटी में स्विमिंग पूल्स में और कृत्रिम तालाब बनाकर भी इस त्योहार को मनाया जाता है।
Read more : कब्र से लडकी शव निकाल कर सोया युवक..
हिंडन का पानी गंदा और बदबूदार नजर आया
सबसे अधिक भीड़ इस त्यौहार को लेकर हिंडन नदी और हिंडन नहर के घाटों पर होती है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह गुरुवार को इसका जायजा लेने हिंडन नदी पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि 19 तारीख से पहले सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि12 तारीख को हरिद्वार में पूजा करके 1500 क्यूसेक पानी छोड़ दिया जाता है। जो यहां श्रद्धालुओं को साफ और शुद्ध मिलेगा। इसके अलावा सबसे अधिक यहां भीड़ होने के चलते साफ-सफाई एम्बुलेंस दमकल विभाग और मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। वही आपको बता दें अभी हिंडन का पानी गंदा और बदबूदार नजर आ रहा है।
महिलाओ के चेंजिंग रूम की व्यस्था..
पानी में काफी गंदगी और जलकुंभी भी नजर आ रही है ऐसे में छठ पूजा करने वाले लोगो ने यहां साफ सफाई और साफ पानी की मांग की हैं। वही नगर पालिका खोड़ा की चेयर पर्सन मोहिनी शर्मा द्वारा भी आज खोड़ा इलाके में हिंडन नहर के किनारे बने छठ घाट का निरीक्षण किया । और दावा किया को यहां बिजली और स्वच्छ पानी के साथ ही महिलाओ के चेंजिंग रूम, और मोबाइल टॉयलेट की व्यस्था नगर पालिका द्वारा की जा रही है। अब देखना होगा कि प्रशासन की तरफ से जो दावे किए जा रहे हैं की महापर्व छठ को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी यह दावे हकीकत में कितने सही साबित होते हैं।