Mohini Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को बेहद ही खास माना गया है, जो कि हर माह में दो बार पड़ती है। पंचांग के अनुसार ऐसे साल में कुल 24 एकादशी व्रत पड़ते हैं जो भगवान विष्णु को समर्पित होते हैं। इस दिन भक्त भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से श्री हरि की कृपा बरसती है।
हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर मोहिनी एकादशी का व्रत पूजन किया जाता है। इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं साथ ही पापों का भी नाश होता है। ऐसे में हम आपको मोहिनी एकादशी की सही तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त बता रहे हैं।
Read more: Surya Grahan 2025: कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण? जानें तारीख और सूतक काल का समय
मोहिनी एकादशी की तारीख और मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 7 मई को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर होगा। वही एकादशी तिथि का समापन 8 मई को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में मोहिनी एकादशी का व्रत 8 मई को किया जाएगा। इसके अलावा मोहिनी एकादशी व्रत का पारण अगले दिन 9 मई को किया जाएगा। पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 6 मिनट से सुबह 8 बजकर 42 मिनट तक रहेगा।
मोहिनी एकादशी पूजा की सरल विधि
आपको बता दें कि मोहिनी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण करें। इसके बाद घर के पूजा स्थल की अच्छी तरह साफ सफाई करें और चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें।
इसके बाद देसी घी का दीपक जलाकर भगवान की विधिवत पूजा करें। साथ ही भगवान को पंचामृत, फल और मिठाई का भोग अर्पित करें। इसके बाद भगवान की आरती कर विष्णु चालीसा का भक्ति भाव से पाठ करें अंत में कथा पढ़ें। इसके बाद पूजा में होने वाली भूल चूक के लिए भगवान से क्षमा जरूर मांगे। आखिरी में सभी को प्रसाद बाटें।
Read more: Aaj Ka Love Rashifal: लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा सोमवार का दिन? यहां देखें आज का लव राशिफल
