धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने की तैयारी कर रही Mohan Yadav की सरकार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Madhyapradesh: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान एक बड़ा ऐलान किया है. मोहन यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राज्य के लोगों को इंदौर से महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर और बाकी धार्मिक स्थानों की यात्रा कराए जाने की कोशिश की जा रही है.जिसके लिए सरकार कोशिश कर रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि अंतरिम बजट में भी इसके लिए कुछ प्रावधान किया है.

read more: गठबंधन में साथी ही Congress के लिए बने परेशानी की वजह,AAP ने Delhi में केवल 1 सीट देने का लिया फैसला

धार्मिक स्थलों पर हेलीकॉप्टर की सुविधा

आपको बता दे कि सीएम मोहन यादव ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर हेलीकॉप्टर की सुविधा भी दी जाएगी.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टेंडर ठीक समय पर हो जाएं तो लोकसभा चुनाव के पहले इंदौर से सभी धार्मिक स्थानों की यात्रा करा सकें. ग्वालियर से ओरछा और दतिया, पीतांबरा पीठ के दर्शन करने का मौका मिलेगा। ऐसी ही कई सारी योजनाओं को लेकर हमनें अंतरिम बजट में रास्ता बनाया है.

राज्य बजट की सराहना की

राज्य के बजट की सराहना करते हुए सीएम मोहन यादव ने अंतरिम बजट को विकास परक और नागरिकों के कल्याण का बजट बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट शिक्षा, सिंचाई, कृषि, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, ग्रामीण विकास, लोक‍ निर्माण, शहरी विकास, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, स्वास्थ्य और नागरिकों की सुविधाओं से जुड़े प्राथमिक क्षेत्र और जनकल्याण के कार्यों के लिए पर्याप्त राशि के प्रावधान के साथ तैयार किया गया.

read more: Maharashtra में Congress को दूसरा झटका,डिप्टी सीएम की मौजूदगी में चव्हाण ने स्वीकारी BJP की सदस्यता

Share This Article
Exit mobile version