मोहन भागवत ने कहा,आरक्षण का समर्थक है RSS झूठे वीडियो फैलाकर कर रहे लोगों को भ्रमित

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election News 2024 : देश में इन दिनों चुनावी माहौल के बीच भारतीय जनता पार्टी और तमाम विपक्षी दलों के बीच आरक्षण को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है.भाजपा और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे के ऊपर आरक्षण को खत्म करने की मंशा का आरोप लगा रहे हैं.इस बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी आरक्षण को लेकर संघ का पक्ष रखा है.मोहन भागवत ने कहा कि,संघ परिवार ने कुछ समूहों को कभी आरक्षण देने का विरोध नहीं किया है.संघ का मानना है कि,आरक्षण तब तक दिया जाना चाहिए जब तक कि इसकी जरुरत है।

Read more : गोमतीनगर में नाबालिग के साथ घर में घुसकर गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार..

आरक्षण पर संघ प्रमुख ने दी सफाई

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा,संघ शुरु से ही संविधान के अनुसार सभी आरक्षणों का समर्थन करता रहा है लेकिन कुछ लोग झूठे वीडियो प्रसारित कर रहे हैं.आपको बता दें कि,इससे पहले पिछले साल नागपुर में भी कहा था कि,जब तक समाज में भेदभाव है तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए.उन्होंने कहा था कि भेदभाव समाज में व्याप्त है भले ही ये दिखाई नहीं देता है।

Read more : “संदेशखाली में लोगों की रक्षा के लिए NSG कमांडो को भी उतरना पड़ा”,बंगाल के हालात पर ममता दीदी पर बरसे BJP अध्यक्ष

गृह मंत्री भी कर चुके आरक्षण का जिक्र

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इससे पहले आरक्षण पर बात कर चुके हैं.आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साध चुके हैं.अमित शाह ने कहा कि,राहुल गांधी झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.देश में 10 साल से भाजपा की सरकार है वो भी पूर्ण बहुमत वाली सरकार रही है.अगर बीजेपी की मंशा होती आरक्षण को खत्म करना है तो कब का हो चुका होता…बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो पूरे देश के दलित,पिछड़े और आदिवासी भाई-बहनों को गारंटी दी है कि जब तक बीजेपी है,आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है।

Read more : जवानों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर,दो जवान की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल..

पीएम मोदी ने कांग्रेस को लिया निशाने पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गृह मंत्री अमित शाह से पहले आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.उन्होंने कहा था कि,कांग्रेस संविधान को बदलना चाहती है और धर्म आधारित आरक्षण के लिए दलितों,ओबीसी से आरक्षण का लाभ छीनना चाहती है…कांग्रेस कर्नाटक मॉडल को पूरे देश में लागू करना चाहती है जिसमें मुसलमानों को ओबीसी के 27 प्रतिशत कोटे में शामिल किया गया है।

Share This Article
Exit mobile version