मुस्लिम युवती से शादी के लिए आशीष से मोहम्मद युसूफ बना नायब तहसीलदार

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

यूपी के हमीरपुर में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।आशीष गुप्ता पर चोरी-छिपे धर्म परिवर्तन कर पहली पत्नी के होते हुए मुस्लिम लड़की के साथ दूसरी शादी करने का आरोप है.आशीष की पहली पत्नी आरती गुप्ता के मुताबिक दो बच्चों के होते हुए भी उसने धोखे से दूसरी शादी कर ली और मोहम्मद युसूफ बनकर रहने लगा।

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल…

दरअसल ये पूरा मामला तब सामने आया जब हमीरपुर की एक मस्जिद में एक अज्ञात शख्स को लोगों ने नमाज पढ़ते देखा तो इसकी उससे पूछताछ की गई.पूछताछ में अज्ञात शख्स ने अपना नाम मोहम्मद युसूफ बताया और कानपुर का रहने वाला बताया लेकिन जब उसने ये कहा कि,वो मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार बनकर यहां आया है तो लोगों के होश उड़ गए क्योंकि तहसील में मोहम्मद युसूफ नाम का कोई नायब तहसीलदार नियुक्त ही नहीं हुआ था.वहीं नायब तहसीलदार का पर्दाफाश होने के बाद उसका एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत…

मामले का खुलासा होन के बाद आशीष की पहली पत्नी आरती गुप्ता ने थाना कोतवाली में पति आशीष,उसकी कथित नई पत्नी रुखसार,रूखसार के पिता,मौसा और मस्जिद के दो मौलाना सहित 5 अज्ञात और 5 नामजद लोगों के खिलाफ आशीष को बरगला कर धर्म परिवर्तन कराने का मुकदमा दर्ज कराया है।आशीष की पत्नी का कहना है कि,शादीशुदा होने के बाद भी उसने दूसरी शादी की और पिछले 4 महीनों से घर नहीं आए और फोन पर भी बात नहीं करते….सोशल मीडिया से उसकी दूसरी शादी और धर्मपरिवर्तन की जानकारी मिली तो हमीरपुर पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया है।

खबर पर प्रशासन में मचा हड़कंप…

Read more: गुजरात में लगेगा टेस्ला का पहला प्लांट…

हमीरपुर में नायब तहसीलदार के धर्म परिवर्तन की खबर पर प्रशासन में भी हड़कंप मच गया आशीष की पत्नी का आरोप है कि,रूखसार नाम की युवती ने पहले उन्हें प्रेम जाल में फंसाया फिर उसने अपने पिता,मौसा और मस्जिद के मौलवी बाबू आढ़ती और 5 अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर जबरन धर्म परिवर्तन करवा दिया और उसके साथ रहने लगी इसलिए वो मस्जिद में जाकर नमाज भी पढ़ने लगे।

आशीष सहित 2 लोग गिरफ्तार…

आरती गुप्ता ने पति आशीष की एसपी दीक्षा शर्मा से मिलकर शिकायरत दर्ज करवाई है जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी.पुलिस ने आशीष गुप्ता,रूखसार के मौसा मुन्ना और मस्जिद के मौलवी बाबू आढ़ती को अरेस्ट कर लिया है जिसके बाद कोर्ट में पेश कर सभी को जेल भेज दिया गया है।हमीरपुर सदर कोतवाली प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि,नायब तहसीलदार की पत्नी आरती गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आशीष गुप्ता उर्फ मोहमम्द युसूफ सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version