Mohammad Shami Update By BCCI: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरज में एक मैंच भारत ने और एक ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। तीसरा मैच ड्रॉ रहा। चौथा टेस्ट 26 दिसंबर को खेला जाना है। इससे पहले बीसीसआई (BCCI) ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह अपडेट दिया है। जिसमें बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि शेष दो टेस्टों के लिए मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं।
Read More: Vinod Kambli की तबियत फिर से खराब, हॉस्पिटल में हुए भर्ती
बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में

शमी (Mohammed Shami) बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की निगरानी में हैं। शमी की दाहिनी एड़ी की सर्जरी के बाद उनकी रिकवरी और रिहैब पर साथ मिलकर काम कर रहे हैं। शमी इस समस्या से अब पूरी तरह से उबर चुके हैं। नवंबर में शमी ने रणजी ट्राफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए 43 ओवर फेंकी थी। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सभी 9 मैच खेली। यहां पर उन्होंने टेस्ट मैचों के लिए तैयार होने के लिए अतिरिक्त गेंदबाजी सत्र में भाग लिया।
जोड़ों पर अधिक भार पड़ने के कारण उनके बाएं घुटने में हल्की सूजन आ गई है। लंबे समय के बाद गेंदबाजी में बढ़ोत्तरी के कारण सूजन आया है।
दो टेस्ट तक शमी के नाम पर नहीं होगा विचार

बीसीसीआई (BCCI) मेडिकल टीम ने निर्णय लिया है कि गेंदबाजी के लिए अभी और समय चाहिए। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे दो टेस्ट के लिए उनके नाम पर विचार करना उपयुक्त नहीं है। इस दौरान शमी (Mohammed Shami) बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल स्टाफ स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग का काम जारी रखेंगे। विजय हजार ट्रॉफी में उनकी वापसी उनके घुटने की स्थिति पर निर्भर करेगी।