Modi Cabinet: मोदी सरकार का बड़ा फैसला! दिसंबर 2028 तक क्या होगा आइए जानें?

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज एक बड़ा निर्णय लिया गया।सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि,मुफ्त फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति के लिए कुल वित्तीय योजना 17,082 करोड़ रुपये की होगी इस व्यय का पूरा वित्त पोषण केंद्र सरकार करेगीl

Read More:Gujarat:नवरात्रि पर फिर से हैवानियत,किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म,आरोपियों की तलाश जारी..

पौष्टिक तत्वों से भरपूर चावल की मुफ्त आपूर्ति

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य कानून और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत 17,082 करोड़ रुपये के परिव्यय से वर्ष 2028 तक पौष्टिक तत्वों से भरपूर चावल की मुफ्त आपूर्ति जारी रखने का बुधवार को फैसला किया. पौष्टिक तत्वों से भरपूर यानी फोर्टिफाइड चावल लोगों में खून की कमी (एनीमिया) के समाधान और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी दूर करने के लिए अहम माना जाता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया सरकार ने कहा कि,मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत जुलाई, 2024 से दिसंबर, 2028 तक फोर्टिफाइड चावल की मुफ्त आपूर्ति जारी रखने को मंजूरी दे दी हैl

Read More:PAK vs ENG: 35वां शतक जड़ा, हैरी ब्रूक को अर्धशतक, इंग्लैंड 370 रन के पार

समुद्री विरासत परिसर का किया विकसित

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे बताया,आज मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है कि गुजरात के लोथल में एक राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर विकसित किया जाएगा। इस प्रस्ताव का उद्देश्य समृद्ध और विविध समुद्री विरासत को प्रदर्शित करना और दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री विरासत परिसर बनाना है।जानकारी के मुताबिक यह परियोजना दो चरणों में पूरी की जाएगी। इस परियोजना से 15,000 प्रत्यक्ष रोजगार और 7,000 अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा।

Read More:Sri Lanka: जयशंकर के दौरे पर श्रीलंका की प्रतिक्रिया,भारत ने द्विपक्षीय ऋणदाता के रूप में समझौते पर हस्ताक्षर

बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर

वहीं केंद्रीय कैबिनेट की तीसरे मुख्य फैसले के बारे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया है। आज कैबिनेट ने राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में 4,406 करोड़ रुपये के निवेश से 2,280 किलोमीटर सड़क नेटवर्क के निर्माण को मंजूरी दी है। यह कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका पर बड़ा प्रभाव डालेगा।

Share This Article
Exit mobile version