Modi Government 11 Years:केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और नेतृत्व की सराहना की।उन्होंने कहा कि,मोदी सरकार ने हर परिस्थिति में गरीबों का साथ दिया है,खासकर कोरोना काल में शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना इसके सबसे बड़े उदाहरणों में से एक है।
केंद्रीय मंत्री ने गिनाईं मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियां
किरेन रिजिजू ने बताया कि,यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर उस समय शुरू की गई थी,जब देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा था।उन्होंने कहा, “जब यह प्रस्ताव कैबिनेट में आया था,तब प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा था कि,चाहे जो हो जाए,गरीबों को खाली पेट नहीं सोना चाहिए।यह उनके गरीबों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण को दर्शाता है।”
“पीएम गरीब कल्याण योजना से गरीबों को मिली मदद”
केंद्रीय मंत्री ने कहा,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन गांव-गांव तक पहुंच रहा है और करोड़ों लोगों को इससे सीधा लाभ मिल रहा है। रिजिजू ने इस योजना को मोदी सरकार की “जन-कल्याणकारी सोच” का हिस्सा बताया और कहा,यह देश के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Read more : Raja Raghuwanshi Murder Case:”राजा करीब आ रहा है…” सोनम के मैसेज से खुली मर्डर की पूरी साजिश
CM नायब सैनी ने दी PM को बधाई

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में आयोजित एक प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी और इस मौके पर देश की आर्थिक प्रगति को ऐतिहासिक बताया।
Read more : Raja Raghuwanshi Murder Case:”राजा करीब आ रहा है…” सोनम के मैसेज से खुली मर्डर की पूरी साजिश
“11 सालों में भारत ने की आर्थिक प्रगति”
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि,वर्ष 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली थी,तब भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक स्तर पर 11वें स्थान से भी नीचे थी।लेकिन बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार की नीतियों और नेतृत्व में देश ने तेजी से प्रगति की है और आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
Read more : Mohan Bhagwat का Kanpur दौरा पूरा,हिंदू समाज को एकजुटता और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
“विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहे आगे”
नायब सिंह सैनी ने कहा,”यह हम सभी देशवासियों के लिए गर्व का विषय है आज भारत आर्थिक मोर्चे पर दुनिया के प्रमुख देशों की कतार में खड़ा है।2014 में जहां हमारी अर्थव्यवस्था हिचकोले खा रही थी,वहीं आज हम स्थिरता,आत्मनिर्भरता और विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।