मोबाइल अब करेगा वायरलेस का काम- DG टेलीकॉम संजय एम तर्डे

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ रिज़र्व पुलिस लाइन मे DG टेलीकॉम संजय एम तर्डे की प्रेस कांफ्रेंस हुई। जिसमें उन्होने कई अहम बातो का जिक्र किया। DG टेलीकॉम संजय एम तर्डे ने कहा कि सीएम की अपेक्षा है कि पुलिस दक्ष हो। साथ ही संचार तंत्र तकनीक की बैक बॉन है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए मोबाइल को कैसे हम इंटिग्रेड कर सकते है। वायरलेस कम्युनिकेशन को मजबूत बनाया जाए।

Read more: अलीगढ़ में प्रभारी मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

कुछ सेकेंड में घटना की स्थित देख सकते

उन्होने कहा कि मोबाइल कमन्यूकेशन को पावरफुल बनाने का काम किया जा रहा है। वायरलेस सेट मोबाइल से अच्छा काम करते है। जिससे हमारा कमन्यूकेशन ब्लॉक नही होता है। वन टू वन किसी महत्वपूर्ण घटना को लेकर अब ग्रुप कमन्यूकेशन संभावित है। पुश टू वीडियो के माध्यम से महज कुछ सेकेंड में घटना की वास्तविक स्थित देख सकते है।

इस इंट्रुमेंट्स के साथ बॉडी ऑन कैमेरा आसानी से काम करेगा। जैसी मोबाइल की व्यवस्था होती है वैसी ही व्यवस्था का हम पुलिस विभाग में ट्रायल कर रहे है। हर एक व्यक्ति के पास मोबाइल होता है। हमारे सिपाही को तकनीकी से जोड़ सकते है। अगर हमारे ट्रायल सक्सेस फूल रहता है।

आईटी बेस्ड कोई नेटवर्क मिल जाता..

आज के समय मे जो वायरलेस सेट हो रहे है। उसको गाड़ी के पास खड़े होकर सुन सकते है। जिससे हमारी गोपनीय सूचना लीक होने की संभावना रहती है। ट्रायल वाली तकनीकी के इस्तेमाल से हमारी बाते कोई नही सुन सकता है। आईटी बेस्ड कोई नेटवर्क मिल जाता है। उस पर ये बेहतर काम करता है। अगर कही कोई घटना हो जाती है।

हम चाहते है कि कोई ऐसी व्यवस्था कर ले कि घटना न हो। हम ऐसी ही व्यवस्था पर तकनीकी रूप से काम कर रहे है। हमने कावड़ यात्रा मेरठ ज़ोन बरेली ज़ोन में इस तकनीकी का इस्तेमाल किया परिणाम बेहतर आये है। हमारा ये एप एकदम सिक्योर है। कम्प्यूटर इमेरजेंसी सिस्टम इंडिया इससे सर्टिफिकेशन होने के बाद हम इसे लागू करेगे। अभी हम इसका ट्रायल कर रहे है।

प्रदेश में ये व्यवस्था लागू होगा

लखनऊ प्रदेश की राजधानी है इसलिए यही से ट्रायल शुरू हो रहा है। ट्रायल के सफल होने पर प्रदेश में ये व्यवस्था लागू होगा। कल वाराणसी में इसका ट्रायल शुरू करेंगे। इसी को हम मिशन क्रिटिकल सुरक्षा व्यवस्था जिसमे सीएम महोदय की सुरक्षा आती है। जैसे हमारे वायरलेस सेट में एक बटन होता है उसको दबाकर बात करते है। इस एप में एक भी एक बटन पर पुश करके बात कर सकेंगे। मोबाइल में इस एप के इस्तेमाल से सारे पुलिस के अधिकारी वायरलेस सेट की तरह बात कर सकेंगे। यह तकनीकी पूरी तरह से सुरक्षित होगी। वायरलेस सेट एक ज़ोन में ही काम करते है।

Share This Article
Exit mobile version