Mithun Chakraborty Health Update: मशहूर अभिनेता और भाजपा के नेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक एक्टर के सीने में दर्द हुई था, जिसकी वजह से उन्हें भर्ती कराया गया है. जैसे ही एक्टर के तबीयत बिगड़ने की खबर फैंस तक पहुंची, सभी फैंस एक्टर के जल्द ही ठीक होने की दुआ कर रहे है.
read more: इंडिया गठबंधन को AAP का झटका,CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान
कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ने की सूचना सामने आई है. जिसकी वजह से एक्टर के सीने में तेज दर्द उठा और उनके काफी बैचेनी होना है, इस कारण से उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल में ले जाना पड़ा है. मिथुन को सुबह करीब 10.30 बजे अस्पताल ले जाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से एक्टर का इलाज भी चल रहा था.
बेटे ने दी जानकारी
आपको बता दे कि मिली जानकारी के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती की हेल्थ को लेकर उनके बेटे महाक्षय चक्रवर्ती ने बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर बताया है- केवल उनके (मिथुन चक्रवर्ती) रूटीन चैकअप को मद्देनजर रखते हुए हॉस्पिटल लाया गया है.उनकी हालत एक दम ठीक है और जल्द ही उन्हें घर भी वापस ले जाया जाएगा. इस तरह से महाक्षय चक्रवर्ती ने बड़ा बयान दिया है. इससे ये साफ जाहिर होता है कि मिथुन की तबीयत कोई ज्यादा खराब नहीं है. एक्टर के फैंस फिर भी उनके अच्छे स्वास्थ्य को लेकर भगवान से दुआ कर रहे हैं.
डॉक्टर ने दी हेल्थ अपडेट
कोलकाता के निजी अस्पताल में जहां पर एक्टर को भर्ती कराया गया है, वहां के डॉक्टर ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि शनिवार सुबह 10:30 बजे मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल में भर्ती किया गया. उनकी मेडिकल जांच जारी है, जिसके चलते कलाकार का एमआरआई भी किया गया है. हालांकि अभी इसकी रिपोर्ट आना बाकी है, तब तक के लिए वह न्यूरोमेडिसिन विशेषज्ञ की देखरेख में आईटीयू में हैं.
read more: RLD के सपा का साथ छोड़ने पर CM योगी का तंज बोले,”कोई नहीं जाना चाहता साथ कब धोखा दे दें”