Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दलो के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरु हो गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनावी तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और केंद्र सरकार पर तीखे आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है, जबकि AAP के पास ईमानदार और कट्टर कार्यकर्ताओं का समर्थन है, जो हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं.
Read More: ‘युवाओं, किसानों और गरीबों को धोखा देते… ‘ कुंदरकी पहुंचे CM Yogi ने सपा पर साधा निशाना
‘हमारे पास केवल हमारे कट्टर और ईमानदार कार्यकर्ता’
बताते चले कि, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, “बीजेपी के पास पैसा, मीडिया, सीबीआई और ईडी जैसी संस्थाओं का समर्थन है, लेकिन हमारे पास केवल हमारे कट्टर और ईमानदार कार्यकर्ता हैं. पिछले दस सालों में इन्हीं कार्यकर्ताओं के दम पर हमने हर चुनौती को पार किया है और इस बार भी हम पूरी मजबूती से चुनावी मैदान में उतरेंगे।” सिसोदिया का यह बयान उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ बीजेपी पर सवाल भी खड़ा करता है.
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व को लेकर भरोसा जताया
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व को लेकर पूरा भरोसा जताया और कहा कि इस बार भी दिल्ली की जनता उन्हें सत्ता में लाने का मन बना चुकी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ अभियान में पूरी ताकत से जुटने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वह स्वयं जनता से संवाद और पदयात्राओं में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं. AAP कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर पार्टी के कार्यों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.
केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों का किया बखान
इसी कड़ी में आगे, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार के दस साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी और महिला कल्याण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने गरीबों, गांवों और झुग्गियों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया है. इसी कारण लोग केजरीवाल सरकार से खुश हैं और उन्हें फिर से सत्ता में देखना चाहते हैं.
केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए सुधारों का भी उल्लेख किया
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शिक्षा क्षेत्र में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार द्वारा किए गए सुधारों का भी उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में किए गए सुधारों की वजह से अब यहां के बच्चे प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे फ्रांस, जर्मनी और नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में पहुंच रहे हैं. ये सुधार केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम हैं, और इसी वजह से जनता का समर्थन उनकी ओर है.
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाए आरोप
बीजेपी पर हमला बोलते हुए मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आरोप लगाया कि बीजेपी केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है और किसी भी तरह उन्हें कमजोर करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह समझ लेना चाहिए कि जनता का प्यार और विश्वास खरीदना संभव नहीं है. दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी AAP के नेता मनीष सिसोदिया ने एक ओर बीजेपी पर हमला किया, वहीं दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल सरकार के कार्यों का गुणगान करते हुए जनता के समर्थन का जिक्र किया. उन्होंने AAP कार्यकर्ताओं की ईमानदारी और जनता के विश्वास को पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बताया.
Read More: “चुनाव जीतने के लिए BJP कुछ भी करेगी”….पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले Arvind Kejriwal