मिशन 370 BJP का महामंथन,दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरु

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

BJP National Convention: आगामी लोगसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है.भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरु हो रहा है.जिसमें लोकसभा चुनाव और पार्टी को लेकर मंथन होगा. देश भर से 11 हजार प्रतिनिधी इसमें शामिल होंगे. दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम आयोजित किया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे.

read more: तीसरे टेस्ट में India को झटका,Ashwin हुए बाहर,मिलेगा रिप्लेसमेंट या 10 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम?

लोकसभा चुनाव के लिए रोड मैप तैयार होगा

बता दे कि भाजपा की इस महाबैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रोड मैप तैयार होगा औऱ मुख्य फोकस आगामी लोकसभा चुनावों पर रहेगा. चुनावों के लिए जीत की रणनीति, उम्मीदवारों को चयन और प्रचार प्रसार करने पर चर्चा होगी. इसके साथ ही बैठ में पार्टी सदस्यता अभियान, युवाओं और महिलाओं को पार्टी से जोड़ने, और बूथ स्तर पर मजबूती बनाने पर चर्चा होगी.पीएम मोदी जीत का मंत्र देंगे.

विपक्ष के खिलाफ तैयार होगी रणनीति

वहीं महाबैठक में सराकार की बनाई गई नीतियों और कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने के लिए विस्तार से चर्चा होगी. बैठक में पार्टी विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देने पर भी विचार करेगी. विपक्षी दलों के खिलाफ रणनीति भी तैयार करने पर चर्चा की जाएगी. तमाम विपक्षी दलों की एकजुटता को तोड़ने और उन्हें कमजोर करने के सभी तरीकों को बनाने में विचार करेगी. यह बैठक भाजपा के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुत ही अहम मानी जा रही है.

थीम बेस्ड सजावट

भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन BJP मुख्यालय से लेकर भारत मंडपम तक बहुत ही सुंदर थीम बेस्ड सजावट की गई है. पहला थीम बेस्ड कट आउट बीजेपी मुख्यालय में लगाया गया है। जिसमें देश में निर्मित तेजस और पीएम का एयरफोर्स वाले ड्रेस में कट आउट लगाया गया है. इसके अलावा 11 अलग-अलग थीमेटिक कट आउट भी लगाए गए हैं, जिसमें अयोध्या का राम मंदिर, चंद्रयान, कोरोना वैक्सीन, जनधन अकाउंट व मोदी सरकार की अन्य योजनाएं हैं.

read more: सुपरस्टार Rajinikanth की ‘लाल सलाम’ हुई ठप्प,लाखों की कमाई करना भी हुआ मुश्किल

Share This Article
Exit mobile version