Miss World 2025 Winner: हैदराबाद के 72वें मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता को हैदराबाद के हाईटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में समाप्त किया गया, जिसमें थाइलैंड की ओपल सुचाता ने 107 सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया है. सुचाता की उम्र अभी सिर्फ 21 साल की है। इस प्रतियोगिता में 108 देशों की प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप 8 पर भी नहीं टिक पाईं, इथियोपिया की हस्सेट डेरेजे अदमासु को रनर-अप घोषित किया गया।
Read more: Raid 2 Box Office Collection Day 30: बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के बाद ‘रेड 2’ की चमक पड़ी फीकी, किसने बिगाड़ा खेल?

21 साल में कर दिखाया कमाल…
थाईलैंड की सुंदरी ओपल सुचाता चुआंगश्री ने 21 साल की ही उम्र में कमाल कर दिखाया, मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें कि ओपल की जीत ने थाईलैंड के साथ-साथ एशिया का नाम भी गर्व से ऊचा कर दिया है।
जीत के बाद सुचाता ने कहा…
जीत के बाद सुचाता का कहना है कि, ‘मेरे देशवासी पिछले 72 सालों से मिस वर्ल्ड के पहला खिताब का इंतजार कर रहे थे।’ उन्होने आगे कहा कि, ‘जिस पल मुझे ताज पहनाया गया, मेरी आंखों के सामने सिर्फ मेरे परिवार, मेरे लोगों, मेरी टीम और उन सभी का चेहरा था जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया। मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती, मैं बस इस ताज को थाईलैंड लेकर लौटने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं।’
नंदिनी का भी रहा खास प्रदर्शन…

नंदिनी गुप्ता ने भी भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन किया, उनकी आत्मविश्वास और समझदारी ने भारतीयों का दिल जीत लिया. उनकी स्माइल, ग्रेस और बुद्धिमत्ता उन्हें भीड़ से अलग बनाती थी. सोशल मीडिया पर भी नंदिनी को सपोर्ट करते हुए ढेरों पोस्ट्स आ रहे हैं. फैंस कह रहे हैं कि “ताज भले ही न मिला हो, लेकिन हमारे दिलों की क्वीन नंदिनी ही हैं.”
जानें कौन हैं नंदिनी गुप्ता…
नंदिनी गुप्ता का जन्म 13 सितंबर 2003 को राजस्थान के कोटा शहर में हुआ था, इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोटा के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की, वर्तमान में वह मुंबई स्थित लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं।