Miss World 2025: हैदराबाद में चल रहे मिस वर्ल्ड इवेंट से मिस इंग्लैंड 2024 मैगी ने खुद को प्रतियोगिता से अलग कर लिया है। 24 वर्षीय मैगी ने अपने फैसले के पीछे व्यक्तिगत और नैतिक समस्याओं को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि भारत में ठहरने के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न हुआ।
मैगी ने उठाए गंभीर सवाल
एक साक्षात्कार में मैगी ने विस्तार से अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें ब्रेकफास्ट से लेकर पूरे दिन मेकअप लगाए रखना पड़ा और लगातार बॉल गाउन पहनना पड़ता था। उन्होंने इस आयोजन को ‘अनैतिक’ और ‘अपमानजनक’ बताया।मैगी ने दावा किया कि आयोजकों द्वारा कंटेस्टेंट्स को सलाह दी गई कि वे मिडल-एज स्पॉन्सर्स से घुलमिलकर रहें ताकि इवेंट को फाइनेंशियल सपोर्ट मिल सके। उन्होंने कहा, “मुझे वहां मेहमानों का मनोरंजन करने को कहा गया। ऐसा लग रहा था जैसे हमें मदारी के बंदरों की तरह प्रस्तुत किया जा रहा हो।”
‘मुझे वेश्या जैसा महसूस कराया गया’
मैगी ने कहा, “मैं किसी को एंटरटेन करने वहां नहीं गई थी, लेकिन मुझे जिस तरह प्रस्तुत किया गया, उससे मैं खुद को अपमानित महसूस कर रही थी। मुझे लगा जैसे मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही हो।” उनकी इन टिप्पणियों पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
तेलंगाना सरकार की प्रतिक्रिया
तेलंगाना के नेता के.टी. रामाराव (KTR) ने इस पूरे मामले पर गंभीर प्रतिक्रिया देते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत की छवि को धूमिल करने वाले किसी भी आयोजन की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ने आरोपों को बताया झूठा
मिस वर्ल्ड की CEO जूलिया मोर्ले ने एक बयान जारी कर कहा कि मैगी की वापसी का कारण उनकी मां की तबीयत खराब होना है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि UK के कुछ मीडिया संस्थानों ने झूठी और अपमानजनक खबरें प्रकाशित की हैं, जो पूरी तरह से निराधार हैं।
मैगी की जगह चार्लेट ग्रांट लेंगी हिस्सा
मैगी की अनुपस्थिति में अब मिस इंग्लैंड की रनर-अप चार्लेट ग्रांट इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारत की ओर से नंदिनी गुप्ता हिस्सा ले रही हैं, जिन्होंने 2023 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। नंदिनी राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं। मिस वर्ल्ड जैसे प्रतिष्ठित आयोजन पर इस विवाद ने सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर एक कंटेस्टेंट अपने अनुभव को साझा कर आयोजन की नैतिकता पर सवाल उठा रही है, वहीं दूसरी ओर आयोजक इसे झूठा बता रहे हैं। अब देखना होगा कि इस विवाद की सच्चाई जांच में क्या सामने आती है।
Read More: Cannes: कान्स फिल्म फेस्टिवल में इराक का जलवा, भारत लौटा खाली हाथ