Miss Universe Erica Robin: विवादों में फसी पाकिस्तान की पहली यूनिवर्स…

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • Miss Universe Erica Robin

Pakistan First Miss Universe Erica Robin: पाकिस्तान के कराची की रहने वाली एरिका रॉबिन ने मिस यूनिवर्स पकिस्तान का खिताब जीत लिया है। एरिका इसके बाद अब वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए तैयार हो रही हैं। लेकिन मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर कई विवादों में फस गई है। दरअसल , एरिाका कराजी की मॉडल है। साथ ही इस साल होने वाले मिस यूनिवर्स में 72 साल बाद एरिका के द्वारा पाकिस्तान को रिप्रेजेन्ट किया जाएगा। एरिका इसे लेकर बहुत ही उत्साहित दिखाई दे रही है, लेकिन पाकिस्तान की सरकार और धार्मिक नेता एरिका से नाराज है।

सरकार ने जांच के लिए दिए आदेश

UAE में होने वाली प्रतियोगिता में एरिका रॉबिन को पाकिस्तान का मिस यूनिवर्स चुना गया हैं। इस खिताब को जीतने के बाद एरिका पर जमकर बहुत से विवाद हो रहे है। दरअसल, दुबई के बिजनेस ग्रुप युजेन पब्लिशिंग एंड मार्केटिंग ने एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट कराया गया था। साथ ही यह इवेंट पाकिस्तान के नाम पर किया गया था। जिसकी सूचना पाकिस्तान की सरकार को बिल्कुल भी नहीं थी । साथ ही इस मामले को लेकर पकिस्तान सरकार से कोई अनुमति नही ली गई थी। जिसको लेकर पाकिस्तान के सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।

एरिका बनी पाकिस्तान की मिस यूनीवर्स

एरिका रॉबिन पाकिस्तान के कराची में एक मॉडल हैं। एरिका का जन्म 14 सिंतबर 1999 में कराची में हुआ। साथ ही इनका जन्म क्रिश्चयन परिवार में हुआ है। वहीं साल 2014 में कराची से ग्रेजुएशन किया है। एरिका का बचपन से सपना था कि वह अपना करियर फैशन व मॉडलिंग में बनाना चाहती थी। और 2020 में एरिका कराची की एक मॉडल बन गई साथ ही धीरे-धीरे पाकिस्तान की DIVA मैगज़ीन में जगह भी मिली।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एरिका houseofyugen।com नाम की एक वेबसाइट है। जिसमें अपना आवेदन किया साथ ही इस कॉन्टेस्ट के जरिए एरिना को मिश यूनिवर्स पकिस्तान 2023 घोषित किया गया। साथ ही होने वाले मिस यूनिवर्स में एरिका पकिस्तान को रिप्रेजेन्ट करेगी।

Read more: बहुचर्चित कारतूस कांड में 13 साल बाद कोर्ट ने सुनाई 24 पुलिसकर्मी को सजा..

पाकिस्तान के PM ने प्रतियोगिता को बताया शर्मनाक

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस प्रतियोगिता को बहुत शर्मनाक बताया हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान की महिलाओं का शोषण व अपमान किया जाता है। एरिका ने एक बयान में यह भी बताया की मेरे लिए बहुत गर्व की बात हैं कि मै 72 साल बाद मिस यूनिवर्स के लिए पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करूगी। शायद मुझे नहीं पता की लोग क्यों विरोध कर रहे है, या फिर हो सकता हैं कि मैं बहुत से मर्दों के बीच में स्विम शूट पहन कर रैंप वाक करूगी इसलिए ऐसा हो रहा है।

Read more: मछली पकड़ने गए मछवारे के जाल में फंसा बक्शा, बक्सा में मिला महिला का शव

कहां हुआ था आयोजन

‘मिस यूनिवर्स पाकिस्तान’ का आयोजन मालदीव में हुआ था और इसे दुबई के यूगिन ग्रुप ने कराया था। इस कंपनी के पास मिस यूनिवर्स बहरीन और मिस यूनिवर्स मिस्र के फ्रेंचाइजी हैं। बीबीसी ऊर्दू ने यूजिन ग्रुप के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान से मिस यूनिवर्स से कई आवेदन भेजे गए थे।

Share This Article
Exit mobile version