MI के धाकड़ बल्लेबाज पूरन ने अपने बल्ले से मचाया धमाल…

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

Cricket: क्रिकेट के दुनिया से दिलचस्पी रखने वालों के लिए एक अहम खबर सामने आई है, जो कि MI टीम के फैंस से जुड़ी है। एमआई न्यूयॉर्क टीम मेजर क्रिकेट लीग के पहले सीजन की चैंपियन बन गई है। आपको बताते चले कि टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने MLC 2023 के खिताबी मैच में अपने बल्ले से तहलका मचाया और सीटर्स आर्कस टीम को जमकर परेशान किया।

पूरन ने 55 गेंदों में नाबाद 137 रन बनाए, जिसमें कुल 10 चौके और 13 छक्के शामिल रहे। कप्तान निकोलस पूरन की तूफानी पारी के दम पर एमआई न्यूयॉर्क ने फाइनल मैच 7 विकेट से जीत हासिल की। इसी दौरान निकोलस ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए।

MI फ्रेंचाइजी का ये 9वां टी20 खिताब है। पिछली बार MI फ्रेंचाइजी ने वुमेंस प्रीमियर 2023 का टाइटल अपने नाम किया था। इससे पहले साल 2020 में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब जीता था।

Read More: मैदान पर वाटर बॉय बने कोहली…

जानते हैं कप्तान निकोलस पूरन के रिकॉर्ड्स के बारे में-

आपको बता दें कि यह मेजर क्रिकेट लीग का पहला ओपनिंग सीजन था। ऐसे में MI ने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में निकोलस पूरन के ताबड़तोड़ शतक के चलते 184 रन का टारगेट महज 16 ओवर में ही चेज कर लिया और 7 विकेट से सिएटल ऑर्कास को हरा दिया। जिसके बाद कप्तान निकोलस पूरन के शतक ने कोहराम मचा दिया।

  • कप्तान निकोलस पूरन के रिकॉर्ड्स की बात करें तो पूरन ने मेजर लीग क्रिकेट के ओपनिंग सीजन में शानदार बल्लेबाजी की और इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया। पूरन MLC 2023 में कुल 388 रन बनाए।
  • पूरन ने MLC का सबसे तेज अर्ध शतक-50 जड़ा ।
  • पूरन ने 16 गेंदों का सामना करते हुए फाइनल मैच में दमदार अर्धशतक जड़ा।
  • पूरन ने MLC में सबसे तेज शतक, सबसे ज्यादा छक्के, बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन, दूसरा सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट जैसे कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए।
Share This Article
Exit mobile version