Mirzapur: गौकशी मामले में बड़ी कार्रवाई, एसपी ने पूरी पुलिस चौकी को किया निलंबित

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
mirzapur

Mirzapur News: मिर्जापुर के रामबाग कुरेशनगर क्षेत्र में गौकशी के मामले को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने जिला अस्पताल पुलिस चौकी को निलंबित कर दिया है। इस निलंबन में चौकी प्रभारी समेत कुल 10 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही शहर कोतवाली के प्रभारी बाल मुकुंद मिश्रा के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। एसपी ने कहा कि गौवंश तस्करी और वध के मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

200 मीटर दूर चल रहा था अवैध कारोबार

गौकशी का यह अवैध कारोबार शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर चल रहा था। स्थानीय पुलिस की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिनंदन ने चौकी प्रभारी के साथ-साथ एलआईयू के दरोगा और एक सिपाही को भी निलंबित कर दिया है। चौकी में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों को भी इस कार्रवाई के तहत निलंबित किया गया है, जिनमें 4 हेड कॉन्स्टेबल और 2 कॉन्स्टेबल शामिल हैं।

Read more; Kerala में फैल रहा है खतरनाक ‘दिमाग खाने वाला’ अमीबा, बढ़ते मामलों से मचा हड़कंप, जानें इसके लक्षण

वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई जांच

रविवार को कुरेशनगर इलाके में गौवंश के वध का एक वीडियो सामने आया था, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। इस वीडियो को हिंदू संगठनों ने गंभीरता से लिया और एसपी, डीआईजी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में छापेमारी की। कई घरों से संदिग्ध बीफ के नमूने लिए गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

Read more: Lucknow: फ्री फोन के चक्कर में डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, लाश बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंकी

चौकी के सभी पुलिसकर्मी निलंबित

गौकशी के इस मामले में लापरवाही का आरोप लगने के बाद जिला अस्पताल पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि इस मामले में शहर कोतवाली के प्रभारी बाल मुकुंद मिश्रा के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है। यदि जांच में उनकी कोई संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read more: “अभी कम धमकाया है, जरूरत पड़ी तो पब्लिक से पिटवाऊंगा..” BJP के पूर्व विधायक Sangeet Som का वीडियो वायरल

विधायक ने जताई चिंता, अधिकारियों से की कार्रवाई की मांग

भाजपा के नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने इस मामले को लेकर चिंता जाहिर की और धर्म नगरी मिर्जापुर में गौकशी की घटना को शर्मनाक बताया। उन्होंने डीआईजी और एसपी से कठोर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया। कुछ ही घंटों के भीतर पूरी पुलिस चौकी को निलंबित कर दिया गया।

Read more: UP Train Derail:कानपुर रेलवे ट्रैक पर फिर रखा मिला सिलिंडर,टकराने पर हो जाता बड़ा हादसा

जांच रिपोर्ट के बाद होगी सख्त कार्रवाई

एसपी अभिनंदन ने कहा कि गौकशी मामले में लिए गए बीफ के नमूनों की जांच रिपोर्ट लैब से आने के बाद कानूनी प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि गौवंश तस्करी या वध के मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।

मिर्जापुर में गौकशी के मामले ने पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। हिंदू संगठनों के विरोध और स्थानीय जनता के आक्रोश के बाद जिला प्रशासन ने तेजी से कदम उठाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। अब इस मामले की जांच जारी है, और सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिसके बाद दोषियों पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read more: UP:52 हजार राज्यकर्मी अब तक नहीं दे पाए चल-अचल संपत्ति का ब्योरा, सितंबर माह का लटका वेतन

Share This Article
Exit mobile version