Lucknow में ‘अल्पसंख्यक महापंचायत’ का आयोजन,कई जिलों के मुस्लिम धर्मगुरुओं-उलेमाओं ने की शिरकत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
op rajbhar

Lucknow: लखनऊ के चारबाग स्तिथ रविंद्रालय सभागार में अल्पसंख्यको को जागरूक करने और उनके अत्याधुनिकरण के लिए “अल्पसंख्यक महापंचायत” का आयोजन किया गया जिसमे यूपी के सभी जिलों से उलेमाओ मुस्लिम धर्म गुरुओं ने शिरकत की. वहीं इसमें अल्पसंख्यक कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी मौजूद रहे. इस अल्पसंख्यक महापंचायत का उद्देश्य अल्पसंख्यकों को अपने-अपने विचारो को रखने और उनके अधिकार क्षेत्रो में जायज़ मांग को लेकर आपस में विचार विमर्श किया गया।

Read More: भारी तादाद में अमीर भारतीय छोड़ रहे भारत!Congress ने आंकड़ा जारी कर सरकार को घेरा

ओपी राजभर से कई मुद्दों पर मांग की

आज की इस अल्पसंख्यक महापंचायत मे शिक्षा, चिकित्सा जैसे मांग को रखा गया.वही कार्यक्रम के आयोजक खुर्शीद आलम ने बताया कि हमने आज अल्पसंख्यक कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से कई मुद्दों पर मांग करी है और उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिम क्षेत्रों में प्रदेश अल्पसंख्यको के लिए एक-एक विश्वविद्यालय, मदरसा बोर्ड की कामिल और फाजिल का दोनों बीए एवं एमए के मदरसा बोर्ड की है.

पश्चिमी एवं पूर्वांचल का एक-एक विश्वविद्यालय को अवध क्षेत्र के लिए लिए ख्वाजा मोइनहीन चिश्ती उर्दू अरबी, फ़ारसी विश्वविद्याय को आदेशित किया जाए और मदरसा आधुनिकरण शिक्षकों को प्रदेश सरकार स्थाई तौर पर नियुक्त करें और प्रदेश सरकार अपने कोष से हर माह उनको वेतन प्रदान करें ताकि मदरसों में होने वाले छात्र एवं छात्राएं आधुनिक शिक्षा पाकर देश की मुख्य धारा में जुड़ सके।

Read More:Maharashtra में राजनीतिक हलचल तेज…शरद पवार ने की सीएम शिंदे से की मुलाकात

राज्य बाल संरक्षण आयोग ने लिखा पत्र

वही ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार ने हमें अल्पसंख्यक मंत्री बनाया है… जो भी लोग हमारे पास दिक्कत लेकर आएंगे… उन्हें समाधान किया जाएगा उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य बाल संरक्षण आयोग ने एक पत्र लिखकर अवैध मदरसों के छात्रों को बेसिक शिक्षा विद्यालय में पढ़ने के लिए कहा है… या सरकार का विषय है इस पर ध्यान दिया जाएगा वहीं शिक्षकों को लेकर कहा कि उनका वेतन समय मिले इसको लेकर भी हम यह मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे।

क्या बोले ओपी राजभर ?

लखनऊ में हुई इस अल्पसंख्यक महापंचायत में यूपी के कई उलेमा और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया… जिसमे ओपी राजभर ने ही कहा की खुर्शीद आलम द्वारा किया गया. ये आयोजन अल्पसंख्यकों की एकता और उनकी समस्याओ को उनके समक्ष लाया है… जिसके लिए वो सरकार से बैठक कर साड़ी समस्याओ को दूर कर अप्ल्संख्यको के लिए जनकल्याण के उनके हित का काम करेंगे. उन्होंने ये भी कहा की सरकार में उनके अलावा ऐसा कोई कैबिनेट मंत्री नहीं जो सीएम के अपनी बात सीधी ज़ुबान पर रख पाए. और वो एक अकेले मंत्री है जो सरकार में अल्पसंख्यकों का मुद्दा बेख़ौफ़ होकर सरकार के समक्ष रखते है।

Read More:Ayodhya Rape Case पर छिड़ी सियासत! अखिलेश यादव ने की DNA टेस्ट की मांग.. तो मायावती ने पूछा ये सवाल…

Share This Article
Exit mobile version