ट्यूशन पढ़ने जा रही नाबालिग छात्रा पर तलवार से हमला…

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • नाबालिग छात्रा पर तलवार से हमला

गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीण मिश्रा

Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके में एक नाबालिग छात्रा पर तलवार द्वारा हमले का मामला सामने आया है। छात्रा कक्षा 9 की छात्रा हैं और घर से ट्यूशन जाने के लिए निकली थी । रास्ते में एक 35 वर्षीय युवक द्वारा उस पर तलवार से हमला कर दिया गया। इससे पहले भी कई बार नाबालिग छात्रा पर वार किए गए हैं। आरोपी दूसरे समुदाय विशेष से है। और घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने हमलावर शौकीन को हिरासत में ले लिया है।

छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

मोदीनगर के जगतपुरी इलाके में रहने वाली करीब 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा आज जब करीब 4:00 बजे के करीब घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी तभी अचानक हमला करने वाला शौकीन पीछे से तलवार लेकर आया और उस पर हमला कर दिया , जिसमें नाबालिग लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई । घटना की वजह अभी साफ नहीं है, हालांकि घटना के दौरान वहीं पास में खड़े एक युवक ने ईट पत्थर फेंक कर हमलावर शौकीन को लड़की पर हमला करने से रोकते हुए बचाया। घायल नाबालिग गंभीर हालत में मोदीनगर के जीवन अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

Read more: इन बॉलीवुड और टीवी स्टार्स को करना पड़ेगा ED का सामना…

नाबालिग छात्रा के पिता का बयान

पुलिस के अनुसार शौकीन नाम के शख्स ने नाबालिग बच्ची के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया है। शौकीन नाबालिग बच्ची के पिता के साथ काम करता है और घर पर आना-जाना है। नाबालिग बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा तुरंत मामला संज्ञान में लेते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस वारदात की वजह जांच कर रही है।

Read more: Neha Bagga ने अपने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, यहां देखे वायरल तस्वीरे..

डीसीपी देहात ने दी जानकारी

देर रात पकड़े गए आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया। दिनांक 05.10.2023 को थाना मोदीनगर क्षेत्रान्तर्गत एक 16 वर्षीय लड़की को उसके पड़ोस में रहने वाले शौकीन द्वारा जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर घायल किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना मोदीनगर पर एक अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ द्वारा अभियुक्त शौकीन से मारपीट की गई थी। जब आक्रोशित भीड़ हट गई तो अभियुक्त शौकीन को मेडिकल परीक्षण हेतु सीएचसी मोदीनगर लाया गया था।

आरोपी पुलिस की पिस्टल निकालकर की फायरिंग

सीएचसी का एक गेट बन्द होने के कारण बाहर उतारकर पैदल ही अन्दर लाया जा रहा था, तो उसने मौका पाकर पुलिसकर्मी की सर्विस पिस्टल छीनकर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। प्रभारी निरीक्षक मोदीनगर द्वारा आत्मरक्षार्थ एवं अन्य पुलिसकर्मियों की सुरक्षार्थ दो राउंड फायरिंग की गई। जिसमें एक गोली अभियुक्त शौकीन के दाहिने पैर में घुटने के पास लगी है। अभियुक्त शौकीन को गिरफ्तार कर कब्जे से पिस्टल बरामद की गई तथा उपचार हेतु सीएचसी मोदीनगर में दाखिल किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

Share This Article
Exit mobile version