सांड से टकराकर ई-रिक्शा पलटने से नाबालिग चालक की दबकर मौत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

लखनऊ संवाददता- मोहम्मद कलीम

  • शहर में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा दौड़ा रहे किशोर

लखनऊ: ट्रैफिक नियमों को अनदेखा कर किशोर बड़ी संख्या में ई-रिक्शा दौड़ा रहे हैं। बाबूगंज में तेज रफ्तार ई-रिक्शा सांड़ से टकराकर पलट गया। इस हादसे में नाबालिग ई-रिक्शा चालक की नीचे दबकर मौत हो गई और चार सवारियां घायल हो गईं। हसनगंज पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Read more: Gonda में ” नारी शक्ति सम्मान ” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जाने पूरा मामला

चिनहट निवासी विकास (15) ई-रिक्शा चलाता था। भाई आकाश के मुताबिक विकास सुबह ई-रिक्शा लेकर निकला था। वह बाबूगंज पुलिस चौकी के पास पहुंचा ही था, तभी सामने अचानक एक सांड़ आ गया। जब तक वह ई-रिक्शा रोकता वह सांड़ से टकराकर पलट गया। विकास ई-रिक्शा के नीचे दब गया। ई-रिक्शा सवार चार महिलाएं कुछ दूर गिरकर चोटिल हो गई। मौके पर जुटे लोगों ने किसी तरह विकास को नीचे से निकाला। मौके पर पहुंचे पुलिस कमियों ने गंभीर हालत में विकास को ट्रॉमा भेजा, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। ई-रिक्शा सवार चारों महिलाएं दूसरे साधन से घर चली गई। इंस्पेक्टर हसनगंज राजकुमार के मुताबिक इस मामले में पीडि़त परिवार ने तहरीर नहीं दी है।

किशोर बड़ी संख्या में ई-रिक्शा दौड़ा रहे

ट्रैफिक नियमों को अनदेखा कर किशोर बड़ी संख्या में ई-रिक्शा दौड़ा रहे हैं। बगैर लाइसेंस चालक तेज रफ्तार में ई-रिक्शा भगाते हैं, जिससे अक्सर हादसे का खतरा बना रहता है। लोगों की जान खतरे में डालकर फर्राटा भरने वाले किशोर चालकों को देखने के बाद भी पुलिसकर्मी जागरूक करना मुनासिब नहीं समझते। अभियान के तहत कभी कभार ही कार्रवाई की जाती है।

Share This Article
Exit mobile version