Vijay Shah on Colonel Sofia Qureshi: मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया जिसके बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार को घेरना शुरु कर दिया है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने सरकार से उनके इस्तीफे की मांग की है।कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने बीजेपी नेता के वीडियो की एक क्लीप शेयर की है जिसमें उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया है।कांग्रेस नेता ने लिखा,ये घटिया नीच आदमी मध्यप्रदेश सरकार का बीजेपी मंत्री विजय शाह है,भारत की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों की बहन बता रहा है।2 शब्द इस नीचता के लिए?
बीजेपी सरकार में मंत्री विजय शाह का विवादित बयान
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान पर नाराजगी जताई है।मायावती ने लिखा पहले विदेश सचिव और उसके बाद सेना की महिला अफसर के लिए नफरती,असभ्य और अमर्यादित बयान जोश और उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाला है जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित है उनका यह बयान बेहद दुखद और शर्मनाक है।
विपक्ष ने बीजेपी से की मंत्री के इस्तीफे की मांग
मायावती ने आगे लिखा,इसी क्रम में मध्य प्रदेश के एक सीनियर मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के संबंध मं की गई अभद्र टिप्पणी को बीजेपी और केंद्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जरुर करे जिससे दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा और समरसता न बिगड़ने पाए।मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा,जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है तब बीजेपी के सीनियर मंत्री ऐसी नफरती बातें कर रहे हैं एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को सलाम करते हैं दूसरी तरफ उनकी पार्टी का सीनियर मंत्री कहता है कि उनकी बहन को हमने भेजा आखिर किसकी बहन?आतंकवादियो की बहन?यह बयान किसके लिए था?
बीजेपी महासचिव ने की कर्नल सोफिया कुरैशी की प्रशंसा
बीजेपी महासचिव बीएल संतोष ने कर्नल सोफिया कुरैशी की प्रशंसा करते हुए लिखा है कि,सात दिनों के भीतर वह युवा पीढ़ी के लिए प्रतीक बन गई हैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद न सिर्फ प्रेस ब्रीफिंग के कारण बल्कि अपने जीवन और अपने परिवार की विरासत के कारण भी।‘वडोदरा की बेटी,बेलगांव की बहू और भारत का गौरव’।
Read More:एडल्ट फिल्म में पसरा सन्नाटा,Sophia Leone ने दुनिया को कहा अलविदा