मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पौधे वितरित कर किया वृक्षारोपण..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

हरदोई संवाददाता : हर्षराज सिंह

हरदोई : यूपी के जिला हरदोई में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंची मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पौधरोपण किया। यह कार्यक्रम एमआरएफ सेंटर नंदन वन में किया गया। जहां मंत्री ने उद्बोधन के बाद बाल पौधरोपण विभाग के माध्यम से पौधे वितरित किए। इस दौरान उन्होंने वृक्षों को बच्चे की तरह संरक्षित करने की अपील की है।हरदोई पहुंची मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने एमआरएफ सेंटर के नंदन वन में पौधरोपण किया। जिसके बाद उन्होंने बाल पौधरोपण विभाग के अंतर्गत पौधे वितरित किए।

READ MORE : इंडिया-पाक मुकाबले से पहले बढ़ें रूम के रेट, जानें प्राइज..

उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में 35करोड़ वृक्ष लगाने का टारगेट है, और ये टारगेट 22जुलाई से शुरू होकर 15अगस्त तक जाएगा। 15अगस्त तक 15करोड़ वृक्ष लगाने का टारगेट है, हर व्यक्ति को 5वृक्ष लगाना चाहिए। साथ ही साथ लखनऊ मंडल में 5करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य है, हरदोई उसी के अंतर्गत आता है और आज हम लोगों ने संकल्प लिया है कि वृक्ष को अपनी संतान के रूप मानेंगे। वृक्ष लगाने के बाद उसको जल भी देंगे,पोषण भी देंगे साथ ही साथ उसको संरक्षण भी देंगे।

5वृक्ष जरूर लगाएं – सीएम योगी

हम लोगों ने शपथ भी ली है सभी बच्चों को तुलसी का पौधा भी दिया है और आग्रह भी किया है कि जिसके घर में जगह नहीं है वो गमले में पौधा लगाएगा। अपनी बहनों से आग्रह किया है कि आप सहजन का पौधा लगाए जिससे खून की कमी पूरी होती है, हर आंगनवाड़ी केंद्र में सहजन का पौधा लगाया जाएगा। अबकी बार इस अभियान में इसीलिए सक्रियता है एक व्यक्ति को एक वृक्ष दिया गया है। हम लोगों ने एक एक बच्चे को बुलाकर एक एक वृक्ष दिया है। हर अधिकारी को एक वृक्ष दिया है, हर आंगनवाड़ी केंद्र की बहन को एक एक वृक्ष दिया गया है लगाने के लिए, हर शिक्षक को एक वृक्ष लगाना है। हमारे मुख्यमंत्री का आग्रह है कि हर व्यक्ति को 5वृक्ष जरूर लगाने चाहिए।

READ MORE : मंत्री जितिन प्रसाद ने मुरादाबाद पहुंचकर किया पौधारोपण

टीचर्स को दी गयी पौधारोपण की तैयारी

एक वृक्ष तो हर कोई देख सकता है, इसलिए हमने छोटे बच्चों से आग्रह किया है जितने पढ़ने वाले बच्चे यहां आए थे वह केवल तुलसी का पौधा लगाए, नहा धोकर तुलसी में जल डालें तब स्कूल जाए ये संकल्प बच्चों ने लिया है। पिछले वर्ष के आंकड़े पर मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा वो हम नहीं जानते है। अबकी जो वृक्ष लगाएंगे उसको पूरा संरक्षण देंगे, शपथ दिलाई है हम वृक्ष को अपनी संतान की तरह मानेंगे। वृक्ष अगर हमारा बड़ा है तो हम उसे पूर्वज की तरह मानेंगे संरक्षण देंगे, वृक्ष हम तभी लगाएंगे जब जल डालेंगे।

वृक्ष अगर फिर भी संरक्षित नहीं हो पा रहा है तो इस पर जो ले जा रहा उसकी जिम्मेदारी होगी। प्रशासन के पेड़ लगाकर संरक्षित किए जाने पर उन्होंने कहा कि नगर पालिका से नंदन वन, ग्राम में ग्राम वन बने है ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी है, आयुष वन बने है छोटे बच्चों के स्कूल में लगाए जा रहे है, उसमें टीचर्स की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में दिए गये ये निर्देश

जो प्रधान हमारा संपर्क मार्ग पर लगा रहा वो प्रधान की जिम्मेदारी है, सफाईकर्मी, हमारा मनरेगा से होगा एक व्यक्ति जो उसमें जल डालेगा डेली, संपर्क मार्ग पर पोषित करने का कार्य किया जा रहा है। तो अबकी बार हम लोगों ने विशेष अभियान चलाकर वृक्ष को संरक्षित करने का कार्य इसकी पूरी जिम्मेदारी लेगा, दूसरा ये भी कहना चाहते है कि कोविड काल में ऑक्सीजन की कितनी कमी रही, उसमें हमारा गिलोय कितना फायदा हुआ, सभी लोग वृक्ष और प्रकृति के महत्व को समझ लेंगे तो अपने आप जल डालने लगेंगे फिर हम ये इंतजार नहीं करेंगे कि पानी तुम डालो की तुम डालो।

हमने वृक्ष लगाया हम डालेंगे। हम अपने मुंह में जल डाल रहे तो वृक्ष में पहले डालेंगे, हर व्यक्ति सुबह उठने के साथ यदि उसने कोई वृक्ष लगाया है तो पहले उसमें जल डालें, फिर स्नान करके अपने कार्य को प्रारंभ करें हमने ये आज शपथ दिलाई है। हरदोई पहुंची मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कछौना, शहीद उद्यान, वन विभाग, कृषि केंद्र में वृक्षारोपण किया। साथ ही साथ उन्होंने पौधे लगाकर उनको संरक्षित करने के निर्देश दिए है।

Share This Article
Exit mobile version