जीरो टॉलरेंस के तहत लोक निर्माण विभाग के मंत्री अभियंताओं ने अपनी इच्छा से चुना स्थानांतरण

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

लखनऊ संवाददाता- रितेश श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टालरेन्स की नीति को अपनाते हुए एवं लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के निर्देशन में उ0प्र0 लोक निर्माण विभाग में वर्ष 2023-24 की स्थानान्तरण नीति के तहत मेरिट के आधार पर पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से काउसलिंग के आधार पर अधिशासी अभियन्ताओं एवं सहायक अभियन्ताओं द्वारा ऐच्छिक स्थान पर विकल्प चुने जाने के पश्चात स्थानान्तरण/पद स्थापना हेतु लिये गये विकल्प के उपरान्त दिनांक 30.06.2023 को विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में विभाग की रीढ कहे जाने वाले अवर अभियन्ता संवर्ग के स्थानान्तरण के लिये पात्र अवर अभियन्ताओं को बुलाया गया था।

अरविन्द कुमार जैन, प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि आज विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में पूरे प्रदेश से स्थानान्तरण के लिये पात्र अवर अभियन्ता (सिविल) को प्रेक्षागृह में बैठाया गया एवं प्रेक्षागृह की स्क्रीन पर पूरे प्रदेश के लगभग 400 खण्डों को प्रदर्शित किया गया। हॉल में बैठे सभी अवर अभियन्ताओं को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष एन0डी0 द्विवेदी के समक्ष इस स्थानान्तरण प्रक्रिया के बारे में प्रमुख अभियन्ता द्वारा सम्बोधन दिया गया।

स्थानान्तरण सूची आज ही जारी

अवर अभियन्ताओं एवं मंच पर आसीन डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष की ग्रीवांसेस यथा सेवा निवृत्ति, पति पत्नी की एक स्थान पर पदस्थापना, विकलांगता एवं जिन अवर अभियन्ताओं के बच्चे दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं आदि के लिये स्थानान्तरण प्रक्रिया में कुछ शिथिलता प्रदान करने पर,

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ एवं विभाग के मध्य आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण सहमति बन जाने के उपरान्त 190 अवर अभियन्ता (सि0), 16 अवर अभियन्ता (विद्युत/याँत्रिक) एवं 19 अवर अभियन्ता (प्राविधिक) द्वारा मेरिट के आधार पर विकल्प चुनने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी एवं लगातार इस प्रक्रिया द्वारा पूरे प्रदेश से आये अवर अभियन्ताओं द्वारा पारदर्शी तरीके से ऐच्छिक स्थानान्तरण हेतु विकल्प दिये गये। जिसके आधार पर स्थानान्तरण सूची आज ही जारी कर दी जायेगी। सम्पूर्ण पारदर्शी ऐच्छिक स्थानान्तरण प्रक्रिया की वीडियों रिकार्डिग की गयी।

Read More: परिवहन मंत्री ने कांवड़ यात्रा के दौरान निगम बसों के सुरक्षित संचालन के दिये निर्देश

वी0के0 श्रीवास्तव, प्रमुख अभियन्ता द्वारा बताया गया कि मेरिट पर आधारित पारदर्शी ऐच्छिक विकल्प चुने जाने की प्रक्रिया से डिप्लोमा इंजीनियर्स संवर्ग द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया एवं इस प्रकार इस स्थानान्तरण वर्ष में सभी के समक्ष स्क्रीन पर दर्शित (ऑनलाइन) पारदर्शी तरीके से ऐच्छिक स्थान पर विकल्प चुनते हुए स्थानान्तरण प्रक्रिया की एक नयी विधा ने उ0प्र0 लोक निर्माण विभाग में स्वरूप धारण किया एवं भविष्य में यही प्रक्रिया लोक निर्माण विभाग के कर्मठ अभियन्ताओं के स्थानान्तरण का आधार रहेगी।

Share This Article
Exit mobile version