मंत्री अरविंद भदौरिया के अरमानों पर फिरा पानी..

Mona Jha
By Mona Jha

भिंड संवावददाता : दीपक शर्मा

भिंड : चुनाव से पहले बिछाई गई विसात को कांग्रेस ने किया कमजोर, कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग द्वारा भिंड पुलिस अधीक्षक को हटाने के उपरांत सहकारिता मंत्री की अनुशंसा पर जिले में पदस्थ किए गए चार इंस्पेक्टर्स की कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने चुनाव आयोग की शिकायत। जल्द हटा सकता है चुनाव आयोग इन इंस्पेक्टर्स को ।एंकर- भिंड जिले में इंस्पेक्टर की जातिगत पदस्थापना को लेकर की गई नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की चुनाव आयोग से शिकायत के उपरांत भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को चुनाव आयोग ने हटा दिया था।

Read more : शराब के नशे में धुत भाई ने भाई की ईंट से कुचलकर की हत्या..

चुनाव आयोग को पत्र लिखा..

भिंड में एक बार फिर इंस्पेक्टर की पदस्थापना को लेकर अटेर से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने अटेर से विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया की अनुशंसा पर चार इंस्पेक्टरों का भिंड तबादला कराकर दो को अटेर विधानसभा में पदस्थ कराकर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए हटाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।

Read more : आस्था और अंधविश्वास में गई युवक की जान

कबरेती ने ज्वाइन नहीं किया..

जिसमें अटेर थाना में पदस्थ इंस्पेक्टर प्रशांत यादव और फूप थाने में पदस्थ इंस्पेक्टर रामनारायण सिंह भदोरिया साहित रोन थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह और मौ थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह परिहार को हटाने की शिकायत की है,कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने शिकायत के साथ मंत्री के अनुशंसा पत्र भी संलग्न किए हैं जिसमें उनकी अनुशंसा पर अन्य जिलों से पांच इंस्पेक्टर्स के भिंड जिले में तबादले कराए गए थे,जिनमें से एक गिरीश कबरेती ने ज्वाइन नहीं किया है लिहाजा उसकी शिकायत नहीं की गई है।

Read more : सपा की साइकिल रैली का कर्नलगंज में हुआ भव्य स्वागत…

चुनाव आयोग इंस्पेक्टर को कब तक हटाता है

चार थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की चुनाव आयोग से शिकायत की गई है, जिसमें उनके रहते चुनाव में गड़बड़ी की आशंका कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा जताई गई है। अब देखना होगा की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक की तत्काल विदाई करने वाला चुनाव आयोग इंस्पेक्टर को कब तक हटाता है

Share This Article
Exit mobile version