मंत्री Alamgir Alam को ED ने किया गिरफ्तार,आज कोर्ट में होगी पेशी..

Mona Jha
By Mona Jha

Alamgir Alam Arrested:झारखंड के रांची में ईडी ने छह मई को बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया था। मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल और उसके नौकर के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की थी। जहां से भारी मात्रा में पैसे बरामद किए गए थे।

सूत्रों के मुताबिक, नकदी 20 से 30 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान जताया गया था।इस बीच कांग्रेस नेता और झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा झटका लगा है। आलम को कोर्ट ने 6 दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें रिमांड को लेकर आज कोर्ट में पेश किया है।

Read more : ‘वोट देना है तो BJP को ही दें’…मुस्लिमों से बोले बृजभूषण सिंह ‘5 पीढ़ी पहले आप हमारा ही खून थे’

इस वजह से आए ईडी की रडार पर

ED ने उनसे नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की और उनका बयान भी दर्ज किया गया। आलम झारखंड विधानसभा में पाकुड़ सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और संसदीय कार्य मंत्री भी हैं। हाल ही में उनके निजी सचिव और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव कुमार लाल (52) और उनके घरेलू सहायक जहांगीर आलम (42) की गिरफ्तारी के बाद वह ईडी के रडार पर आ गए थे।

इन दोनों के यहां ईडी ने 6 मई को छापा मारा था और उनसे जुड़े एक फ्लैट से 32 करोड़ रुपये नकद मिले थे।आलमगीर ने पहले संवाददाताओं से कहा था कि वह एक “कानून का पालन करने वाले” नागरिक हैं। खुद को लाल की गतिविधियों से दूर रखत हुए उन्होंने कहा था कि संजीव कुमार लाल ने अतीत में राज्य सरकार के अन्य मंत्रियों के साथ भी काम किया है। मनी लॉन्ड्रिंग जांच राज्य ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं और “रिश्वत” के भुगतान से संबंधित है।

Read more : NCW ने बिभव कुमार को Swati Maliwal मामले में भेजा नोटिस,17 मई को पेश होने के लिए कहा

ईडी का क्या दावा है?

सितंबर 2020 का मनी लॉन्ड्रिंग मामला झारखंड पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (जमशेदपुर) के मामले और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के मार्च 2023 में राज्य ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम और कुछ अन्य के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर से संबद्ध है।राम को पिछले साल ईडी ने गिरफ्तार किया था। वहीं ईडी ने दावा किया कि राम निविदा आवंटन और काम के निष्पादन में कमीशन जुटाता था और 1.5 प्रतिशत का कमीशन अपने वरिष्ठों और नेताओं में बांटता था।

Read more : आने वाले 5 सालों में मोदी-योगी पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल देंगे’-जौनपुर में बोले PM

आलमगीर आलम ने कहा..

आलमगीर आलम ने ईडी के दावे पर हाल ही में कहा था कि इससे मेरा कोई लेना नहीं है। मैं संजीव कुमार लाल की गतिविधियों के बारे में नहीं जानते।

Read more : CM केजरीवाल बोले-‘मोदी की सरकार बनते ही हटाए जाएंगे योगी,अखिलेश बोले-140 सीटों से ज्यादा नहीं जीतेंगे’

इन लोगों को ईडी कर चुकी है गिरफ्तार?

आपको बता दें कि ईडी राज्य के रसूखदार लोगों की संलिप्तता से जुड़े धन शोधन मामलों की जांच कर रही है और यह पिछले दो से तीन वर्षों में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भारत प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी छवि रंजन और पूजा सिंघल के अलावा राजनीतिक रूप से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Share This Article
Exit mobile version