Mining Inspector Recruitment 2023: MPPSC में माइनिंग इंस्पेक्टर पदों की निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • MPPSC में माइनिंग इंस्पेक्टर

महत्वपूर्ण तिथियां

  • एमपी खनिज साधन विभाग में माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती
  • विज्ञापन (सं.32/3023) के अनुसार कुल 19 पदों पर भर्ती की जानी है
  • आधिकारिक वेबसाइट, mppsc.mp.gov.in पर आवेदन 20 अक्टूबर से
  • आयोग ने अंतिम तिथि 19 नवंबर 2023 निर्धारित की है
  • आवेदन के दौरान 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा

Mining Inspector Bharti: अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी है या मध्य प्रदेश में रहकर ” मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)” की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में है, तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। ” मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)” की ओर से माइनिंग इंस्पेक्टर (Mining Inspector) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। इसके तहत 90 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार मध्य प्रदेश आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर 20 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2023 है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खनन अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

पद

माइनिंग इंस्पेक्टर- 92

शैक्षिक- योग्यता

MPPSC में खनन निरीक्षक भर्ती के लिए भूविज्ञान के साथ बीएससी डिग्री या माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग मेकेनिज्म में डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु- सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। इसके साथ ही आयु सीमा में छूट आयोग के नियमों के मुताबिक दी जाएगी। एमपी के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी।

Read more: मध्य प्रदेश में G4S कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए वैकेंसी, जाने कैसे करें अप्लाई

आवेदन- शुल्क

एमपीपीएससी (MPPSC) खनन अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य/अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये देय होगा, जबकि एमपी रिजर्व श्रेणी के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि पोर्टल शुल्क 40 रुपये (अतिरिक्त) सुधार शुल्क 50 रुपये है।

चयन- प्रक्रिया

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन पीलिम्स (लिखित परीक्षा), मुख्य परीक्षा और उसके बाद फिजिकल साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर करेगा।

Read more: Bihar Police SI Bharti: बिहार पुलिस में सब- इंस्पेक्टर पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

वेतनमान

एमपीपीएससी (MPPSC) खनन अधिकारी पर चयन होने वाले उम्मीदवारो को 28,700 रुपये से लेकर 91,1300 रुपये तक हर महीने सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • mppsc की आदिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • mppsc माइनिंग इंस्पेक्टर पद के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।
Share This Article
Exit mobile version