Mimi Chakraborty ने TMC को दिया झटका,CM ममता को सौंपा इस्तीफा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Mimi Chakraborty: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में इस्तीफों का दौर जारी है. अभी तक लगातार एक के बाद एक इंडिया गठबंधन को झटके मिल रहे थे, अब इसी कड़ी में तृणमूल भी शामिल हो गई है. आज अभिनेत्री और तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. मिमी चक्रवर्ती ने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी तो इस्तीफा सौंपा है.

Read more: इंडिया गठबंधन को एक और झटका,J&K में Farooq Abdullah का अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

2019 लोकसभा चुनाव में हासिल की थी जीत

उन्होंने अपना ममता बनर्जी को इस्तीफा सौंपते हुए कहा कि वह अपनी सीट पर टीएमसी के स्थानीय नेतृत्व से नाखुश हैं. बता दे कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मिमी चक्रवर्ती ने जादवपुर सीट से जीत हासिल की थी. मिमी चक्रवर्ती ने लोकसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा नहीं सौंपा है, इसलिए तकनीकी तौर पर उन्होंने सिर्फ अपने फैसले की घोषणा की है. इसलिए इसे औपचारिक इस्तीफे के तौर पर नहीं माना जाएगा.

इस्तीफा देने के बाद मिमी चक्रवर्ती की प्रतिक्रिया आई सामने

तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने सांसद पद से इस्तीफा देना को लेकर कहा, “राजनीति मेरे लिए नहीं है, यहां(राजनीति) पर अगर आप किसी की मदद कर रहे हैं तो आपको उसका प्रचार करना होता है… राजनीत के साथ-साथ मैं एक अभिनेता के रूप में भी कार्य करती हूं, मेरा दायित्व दोनों तरफ एक समान बनता है, अगर कोई राजनीति में आता है तो आप काम करें या न करें आपको भला-बुरा कहा जाता है… मुझे जो परेशानी है, उसे लेकर मैंने ममता बनर्जी से बात की है। जिस पार्टी ने मुझे आगे आने का मौका दिया मैं अपने इस्तीफे की जानकारी उन्हें पहले देना चाहती हूं… 2022 में भी मैंने एक बार अपने सांसद पद से इस्तीफे को लेकर दीदी से बात की थी, तब उन्होंने इसे नामंज़ूर कर दिया था… दीदी जो कहेंगी उसके बाद मैं आगे की प्रक्रिया को पूरा करूंगी।”

मिमी चक्रवर्ती बंगाली इंडस्ट्री में काफी मशहूर

आपको बता दे कि मिमी चक्रवर्ती बंगाली इंडस्ट्री में काफी ज्यादा मशहूर है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उनको तृणमूल ने चुनावी मैदान में उतारा था. उस समय उन्होंने भाजपा के अनुपम हजरा मात देकर बड़ी जीत हासिल की थी. मिमी चक्रवर्ती को 6,88,472 वोट, जबकि भाजपा उम्मीदवार अनुपम हजरा को 3,93,233 वोट हासिल मिले थे.

read more: गिरते विकटों के बीच Rohit Sharma ने शतकीय पारी से संभाली भारतीय टीम की कमान

Share This Article
Exit mobile version