Millind Gaba-Pria Beniwal Welcome Twins: मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा के घर एक साथ दो दो खुशियां आई हैं। सिंगर ने पिता बनने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर खास संदेश के साथ शेयर की है। बता दें कि सिंगर की पत्नी प्रिया बेनीवाल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। इस खुशखबरी को पाकर उनके फैंस और करीबी लोग ढेर सारी बधाइयां उन्हें दे रहे हैं।

शेयर किया पोस्ट
मिलिंद गाबा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जुड़वा बच्चों की घोषणा करते हुए एक पोस्ट साझा किया हैं, जिसमें दो बच्चों का स्कैच बना हुआ है। एक बच्चे के स्कैच को गुलाबी रंग के कपड़े पहने हुए दिखाया गया है। जबकि दूसरा बच्चा नीले रंग के कपड़े पहने हुए नजर आ रहा है। दोनों कुर्सी पर बैठे हुए हैं इस पोस्ट को शेयर करते हुए मिलिंद ने कैप्शन में लिखा है, ‘अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा तुझसे, अब अपने लिए और क्या ही मांग लूंगा।’
पोस्ट शेयर कर आगे लिखा, हम दो चमत्कारों से धन्य हुए हैं। जय माता दी। वहीं जिस फोटो को सिंगर ने पोस्ट किया है, उसमें भी मजेदार लाइन लिखी हुई हैं। फोटो पर लिखा है, गाबा की कहानी में ट्विस्ट नहीं, ट्विन्स हैं।
फैंस दे रहे ढेरों बधाईयां
सिंगर के इस पोस्ट के बाद नए माता पिता को ढेर सारी बधाईयां और शुभकामनाएं मिल रही है। मनोरंजन जगत से अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट ने लाल दिल वाला इमोजी शेयर कर बधाई दी है। गायिका तुलसी कुमार ने भी उन्हें बधाई संदेश भेजा है।
इसके अलावा नेहा मलिक ने लिखा, वाह दोनों को हार्दिक शुभकामनाएं। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी कहा कि बहुत बहुत बधाई दोनों को, जय माता दी। मिलिंद गाबा की बहन पल्लवी गाबा ने लिखा ‘परम मंगलमय बुआ। जय जय माता दी। इसके अलावा सिंगर के फैंस भी उन्हें ढेरों बधाई दे रहे हैं।
फरवरी में मिली थी खुशखबरी
आपको बता दें कि मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल ने इस खुशखबरी को फरवरी महीने में पहली बार शेयर किया था कि वह माता पिता बनने के लिए तैयार हैं। कपल सोशल मीडिया के द्वारा प्रेग्नेंसी की पूरी जर्नी पर अपडेट समय समय पर देता रहा था।

