हल्द्वानी हिंसा के बाद पलायन तेज,बलभूनपुरा में 300 परिवारों ने घरों में जड़े ताले

Mona Jha
By Mona Jha

Haldwani News:उत्तराखंड के हल्द्वानी में बलभूनपुरा में पुलिस की ओर से कर्फ्यू में दी गई ढील के बाद ही कई परिवारों का वहां के हालातों को देखते हुए पलायन करना शुरु हो गया है.हालात सामान्य होने की दशा में पुलिस की ओर से कर्फ्यू में ढील दी गई थी जिसके बाद सैकड़ों परिवारों ने पुलिस के डर से पलायन कर लिया है।बलभूनपुरा में करीब 300 परिवार अपने-अपने घरों में ताला लगाकर दूसरे शहर जाने लगे हैं इस बीच लोग वाहन ना मिलने के कारण पैदल ही अलग-अलग शहरों की ओर जाते दिखाई दिए जिनमें से कुछ यूपी के गाजियाबाद और बरेली शहर की ओर रुख कर रहे हैं।

Read More:फ्लोर टेस्ट से पहले जानें बिहार में क्या हो रहा खेला..

पुलिस के डर से हल्द्वानी में 300 परिवारों ने छोड़े अपने घर

आपको बता दें कि,शनिवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए बनभूलपुरा क्षेत्र से कई लोगों को हिरासत में लिया था.इस दौरान पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने हल्का बल भी प्रयोग किया.वहीं कई दिनों तक इलाके में कर्फ्यू रहने की आशंका और पुलिस के डर से लोगों ने पलायन तेज कर दिया है।बीते दिन सुबह 5 बजे से बरेली रोड पर कई परिवार सामान लेकर पैदल जाते दिखाई दिए,सवारी वाहन नहीं होने के कारण लोग 15 किलोमीटर पैदल चलकर लालकुआं पहुंचे.यहां से वे बरेली की ट्रेन पकड़कर यूपी के अलग-अलग शहरों की ओर निकल गए।

Read More:Akhilesh Yadav ने मिड डे मील को लेकर ट्वीट कर Yogi सरकार पर साधा निशाना

उपद्रव में शामिल आरोपियों की तलाश तेज

पुलिस ने अब तक हल्द्वानी में हिंसा भड़काने और उपद्रव के आरोप में 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.इनके खिलाफ दंगा करने, डकैती करने,सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने,जान से मारने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया है कि,उपद्रवियों के खिलाफ 3 केस दर्ज किए गए थे.उपद्रव करने के आरोप में करीब 5000 लोगों पर केस दर्ज हुआ था.हिंसा में शामिल सभी आरोपियों की तलाश अभी भी जा रही है।

Read More:2 हफ्तों के अदंर धामी सरकार ने एक बार फिर IAS और PCS अफसरों का किया तबादला

कॉल डिटेल और फोटो के जरिए आरोपियों तक पहुंचने में जुटी पुलिस

हिंसा करने वाले उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस कॉल डिटेल और संदिग्धों के मोबाइल को खंगाल रही है.पुलिस ने मोबाइल फोन से अब तक 150 से अधिक फोटो और वीडियो कब्जे में लिया है.पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपियों की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है.इस दौरान पुलिस को कुछ संदिग्धों के मोबाइल फोन में यूपी के बरेली और कई शहरों में रहने वालों के नंबर मिले हैं जिनसे लगातार फोन पर बात की जा रही थी।फिलहाल हल्द्वानी में हुई हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है.उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.आरोपियों को पकड़कर पूछताछ के लिए पुलिस ने गौलापार में अस्थाई जेल भी बनाई है।

Share This Article
Exit mobile version