पुलिस हिरासत में अधेड़ की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत,ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी निलंबित

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Etah: एटा जिले के निधौली थाने में पुलिस हिरासत में अधेड़ की अचानक तबीयत खराब हो गई। अधेड़ थाने में ही अचानक गिर गया. जहां से उसे निधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। हालत नाजुक देख उसे जिला मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि निधौली थाना क्षेत्र से दस किलोमीटर दूर स्थित गांव दलशाहपुर निवासी देवेंद्र सैनी और उसके मित्र हुसैन के बीच रविवार को देर शाम पैसों के लेन देन को लेकर दोनो के बीच विवाद हो गया था।

Read More: UP के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू हो रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली..

देवेंद्र का मेडिकल परीक्षण

देवेंद्र द्वारा 112 पी आर वी को करीब नौ बजे सूचना दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस चोटिल हुए देवेंद्र और आरोपी हुसैन सहित गवाह के रूप में राकेश को पकड़कर थाने पर ले आई थी. रात में ही देवेंद्र का मेडिकल परीक्षण करवाया गया। पुलिस के अनुसार घर वालों को थाने पर बुलाया गया था परंतु रात अधिक हो जाने की वजह से कोई थाने पर नहीं आया, जिसकी वजह से देवेंद्र और राकेश को थाने में ही रात बितानी पड़ी। एसएसपी राजेश कुमार ने बताया की आज प्रातः प्रकरण में एन सी आर भी दर्ज करवाई गई है।

बेहोश राकेश को देख कर पुलिस के हाथ पांव फूले

बताया जा रहा है कि अचानक राकेश की तबियत बिगड़ गई और वह थाने में ही गिर गया। बेहोश राकेश को देख कर पुलिस के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में राकेश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मृतक राकेश के भाई ने बताया कि कल गांव के ही हुसैन से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. 112 पीआरवी पकड़ कर थाने ले आई. राकेश का तो कोई भी दोष नही था। गर्मी अत्यधिक थी अचानक से तबीयत बिगड़ी और थाने पर ही मौत हो गई। हम लोगों ने खाना भी नहीं खाया था. गर्मी बहुत थी पंखा लगा था लेकिन थोड़ी देर चला लाइट चली गई। हालत बिगड़ी और मौत हो गई।

Read More: NEET मामले पर बरसे जयराम रमेश, कहा-NCERT सत्तारूढ़ पार्टी के लिए एक ‘राजनीतिक उपकरण’ बन गया है

पुलिस अधीक्षक ने दी मामले की जानकारी

वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए एटा के वरिष्ठ के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कल निधौली थाना से दस बारह किलो मीटर दूर दलशहपुर गांव में देवेंद्र और हुसैन के बीच पांच हजार रुपए के लेन देन को लेकर आपस में विवाद हो गया था. करीब 9 बजकर 36 मिनट पर मौके पर पी आर वी पहुंची. करीब साढ़े दस बजे पुलिस देवेंद्र और आरोपी हुसैन और गवाह के रूप में राकेश को पकड़ कर थाने लाई थी. रात में ही मेडिकल परीक्षण करवाया गया।

रात में घरवालों को दी गई सूचना

देवेंद्र के घरवालों को रात में ही सूचना कर दी गई थी। परंतु रात अधिक होने के कारण देवेंद्र और राकेश थाने पर ही लेट गए। सुबह जब देवेंद्र की पत्नी थाने आई थी। करीब सात बजाकर 58 मिनट पर एन सी आर दर्ज करवाई गई थी। तभी अचानक राकेश को चक्कर आ गया. पुलिस द्वारा उसे नजदीकी सीएचसी में भर्ती करवाया गया. जहां से उसे रेफर कर दिया गया. देवेंद्र का कहना है कि रात को उसे थाने पर खाना नही दिया गया था. इस लापरवाही को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात जेपी अशोक और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। वहीं जिला मेडिकल कालेज के चिकित्सकों का कहना है की राकेश को मृत अवस्था में अस्पताल में लाया गया है।

सरकार और विपक्ष आमने-सामने, कपिल सिब्बल ने खड़े किए बड़े सवाल | Kapil Sibal | Congress |
Share This Article
Exit mobile version