MI vs SRH IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाला मुकाबला बेहद रोमांचक होने की संभावना है। दोनों टीमें अपने-अपने पिछले मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरपूर हैं और इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में खुद को मज़बूत करना चाहेंगी। वानखेड़े की पिच इस सीजन में अब तक बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है, जहां औसत पहला पारी स्कोर 195 रन रहा है और टॉस जीतने वाली टीमों ने 75% मैच पहले बल्लेबाजी करके जीते हैं।
Read More:RCB Vs PBKS 2025 Tickets: RCB टिकट बुकिंग का दूसरा राउंड शुरू,ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग
बल्लेबाजी से मुकाबला होगा हाई स्कोरिंग
इस पिच पर बल्लेबाजों को गेंद आसानी से बल्ले पर आती है और आउटफील्ड भी तेज़ है, जिससे बड़े स्कोर बनने की पूरी संभावना है। ऐसे में दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों को देखते हुए यह मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है, और शायद पहली बार 300 रन के आंकड़े को पार करने का गवाह भी बन सकता है।
सीजन की शुरुआत में हैदराबाद और मुंबई का प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन की शुरुआत में 285 रन बनाकर पहले ही अपने इरादे साफ कर चुकी है, लेकिन इसके बाद से उनका प्रदर्शन थोड़ा अस्थिर रहा है। हालांकि, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज फॉर्म में हैं और किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को तहस-नहस करने की क्षमता रखते हैं।
वहीं बात करें, मुंबई इंडियंस की तो… यह सीजन अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। बल्लेबाज़ी में लय की कमी रही है, लेकिन जसप्रीत बुमराह की वापसी और गेंदबाज़ों की अच्छी फॉर्म ने टीम को मुकाबले में बनाए रखा है। ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सैंटनर और युवा अश्वनी कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी की है। कप्तान हार्दिक पांड्या खुद गेंद से ज़्यादा प्रभावी दिखे हैं, जबकि बल्लेबाज़ी में सुधार की ज़रूरत है।
SRH की धमाकेदार बल्लेबाज़ी और MI की गेंदबाज़ी की टक्कर
आज के मैच में अगर SRH की धमाकेदार बल्लेबाज़ी और MI की सधी हुई गेंदबाज़ी की टक्कर देखनी है, तो टॉस अहम भूमिका निभा सकता है। यदि मुंबई पहले बल्लेबाज़ी करती है और 200 से ऊपर स्कोर करती है, तो SRH पर दबाव बन सकता है। वहीं, अगर SRH को पहले बल्लेबाज़ी का मौका मिला, तो दर्शकों को एक और रनों की बरसात देखने को मिल सकती है।
