मेक्सिको की संसद ने पेश कि Alien Dead Body…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

वैसे तो एलियंस को लेकर तरह तरह के दावे किए जाते हैं। वही हाल ही में मेक्सिको की संसद इस समय सोशल मीडिया पर कीफी चर्चा में बना हुआ है। वजह ये है कि मेक्सिको की संसद में एलियन दिखाया गया है।

Mexico Parliament: एल‍ियंस की मौजूदगी को लेकर दुनियाभर में तमाम कहान‍ियां सामने आ रही हैं। वही पहली बार वैज्ञानिकों ने दो कथित एलियंस की लाश को दुनिया के सामने लाकर इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। बता दे कि मेक्सिको (Mexico) की कांग्रेस ने 1000 साल पुरानी ‘एलियन’ लाशों को संसद में सबके सामने रखा। वही इसे लोग मानव सभ्यता के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में वर्णित कर रहे हैं जो आने वाले समय एलियंस और यूएफओ में रुचि को और बढ़ाया जा सकता है। वही वैज्ञानिकों का दावा है, कि एल‍ियंस की इन लाश को पेरू के कुस्को से बरामद किया गया है। यह लाशें हजार साल से भी ज्‍यादा पुरानी बताई जा रही हैं।

डीएनए सबूतों का विश्लेषण भी किया…

साइंटिस्‍ट का दावा है, कि इन लाशों को यूएफओ के मलबे से बरामद किया गया था। पेरू के कुस्को में यह यूएफओ दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ था। सद‍ियों से ये लाशें मलबे में दबी हुई थीं, और बाद में जीवाश्म में तब्‍दील हो गईं। जब इन्‍हें पाया तो एक लड़की के बॉक्स में रख दिया गया। वैज्ञानिकों ने रेडियोकार्बन डेटिंग की मदद से इसके डीएनए सबूतों का विश्लेषण भी किया है। पता चला कि यह एक हजार साल से भी ज्‍यादा पुराना है। हार्वर्ड खगोल विज्ञान विभाग के निदेशक प्रोफेसर अब्राहम एवी लोएब वीडियो कॉल के जर‍िए इस कार्यक्रम से जुड़े हुए थे। उन्‍होंने मैक्सिकन सरकार से एल‍ियंस की संभावनाओं पर और काम करने की अनुमत‍ि देने का आग्रह किया।

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल…

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लाशों की कई क्लिप सामने आईं, जहां दो छोटी “गैर-मानवीय” लाशों को लोगों की नजरों के लिए खिड़की वाले बक्सों में प्रदर्शित किया जा रहा है। शो के दौरान विशेषज्ञों ने शपथ के तहत गवाही दी कि नमूने “हमारे स्थलीय विकास” का हिस्सा नहीं थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, मौसन ने बताया, “ये वे प्राणी नहीं हैं जो यूएफओ के मलबे के बाद पाए गए थे। वे डायटम (शैवाल) खदानों में पाए गए थे और बाद में जीवाश्म बन गए थे।”

पैर में थीं केवल 3 उंगलियां…

सुनवाई के दौरान शवों के एक्स-रे भी दिखाए गए। एक्सपर्ट जैमी मौसान का दावा कि शव के अंदर रॉड और एक अंडे की तरह कोई वस्तु भी पाई गई थी। लाइव स्ट्रीमिंग से ये भी पता चला कि इन लाशों के हाथ और पैर में 3 उंगलियां थीं। मौसान ने बताया कि ये धरती के नहीं हो सकते, क्योंकि यह मानव कंकालों (Human Skeletons) से कहीं ज्यादा अलग हैं।

लाशें ममी बन चुकीं…

रिपोर्टों के मुताबिक, ये दो छोटे-छोट शव वहां आने वाले सभी पर्यवेक्षकों के लिए रखे गए हैं। ‘एलियंस’ की लीशें प्रदर्शित करने वाले विशेषज्ञों का दावा है कि यह लाशें 1000 साल पुरानी है लाशें ममी बन चुकीं हैं। इन्हें पेरू के कृस्को से हासिल किया गया था। इन गमी केन्द्रसान की तरह से चेहरे हैं। उनके हाथों में तीन उंगलियां और पैर है जैमी मौसान ने मैक्सिको सरकार के सदस्यों से कहा कि ‘यूएफओ के नमूने का मेक्सिको की एक यूनिवर्सिटी में अध्ययन किया गया है जहां उनके मुताबिक वैज्ञानिकों ने जोर देकर कहा है कि उन्होंने रेडियोकार्बन डेटिंग के आधार पर डीएनए साक्ष्य हासिल करने में सफलता हासिल की है।

Share This Article
Exit mobile version