Meta ने चाइल्ड सेफ्टी के लिए उठाया बड़ा कदम, जानिए इसके बारे में..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Child Safety: सोशल मीडिया पर आजकल हर कोई एक्टिव है, फिर चोहे वो बच्चा हो या बड़ा। कई बार अक्सर होता है कि कई सोशल मीडिया एप्स जैसे Facebook, instagram पर दिनभर बच्चे एक्टिव रहते है। कुछ न कुछ एक्सप्लोर किया करते है। छोटे बच्चों को Explore और Feeds में सेंसटिव और हार्मफुल कंटेंट दिखाई देते है, जिसका उन पर गलत असर पड़ता है। इसलिए मेटा ने चाइल्ड सेफ्टी के लिए एक नया अपडेट जारी किया है।

read more: EVM बहिष्कार को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर की नारेबाजी

चाइल्ड सेफ्टी के लिए एक नया अपडेट जारी

आपको बता दे कि दिग्गज कंपनी मेटा ने इस महीने की शुरुआत में चाइल्ड सेफ्टी के लिए एक नया अपडेट जारी किया था, जिसमें कंपनी ने बच्चों के अकाउंट को मोस्ट रेस्ट्रिक्टिव कैटेगरी में रखा था। जिसमें कि छोटे बच्चों को Explore और Feeds में कोई भी सेंसटिव और हार्मफुल कंटेंट नहीं दिखेगा। अब इस बीच कंपनी ने एक और कदम चाइल्ड सेफ्टी के लिए उठाया है और एक नया रेस्ट्रिक्शन बच्चों के अकाउंट पर लगा दिया है। ये रेस्ट्रिक्शन 16 साल से कम उम्र के बच्चों या कहीं 18 (कानून के हिसाब से) की आयु से कम उम्र के बच्चों के आकउंट पर लागू होगा।

डीएम सेटिंग में किया बदलाव

छोटे बच्चों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने छोटे बच्चों के अकाउंट के लिए डीएम सेटिंग में बदलाव किया है और उन्हें अब केवल उनके फॉलोअर्स या कांटेक्ट में लोग मौजूद ही मैसेज कर सकते हैं। अनजान लोग बच्चों को मैसेज नहीं भेज पाएंगे। इस कदम से मेटा बच्चों को अनेक प्रकार के क्राइम्स से बचाएगी जो आजकल सोशल मीडिया पर आम हो चुके है। इसके अलावा बच्चों को ग्रुप्स में भी कांटेक्ट में जुड़े लोग ही एड कर पाएंगे। मेटा इस बदलाव को मैसेंजर में भी लागू कर रही है।

पेरेंट्स सुपरविजन की सेटिंग में किया बदलाव

चाइल्ड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मेटा ने पेरेंट्स सुपरविजन की सेटिंग में भी बदलाव किया है। अगर आपके बच्चे का अकाउंट आप सुपरवाइज करते हैं तो अब नए अपडेट के बाद यदि आपका बच्चा सेटिंग्स को बदलता है। विशेषकर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी से जुड़ी चीजों में बदलाव करता है तो आपके अकॉउंट में एक रिव्यु ऑप्शन आएगा। इसमें आप एक्शन को वेरिफाई या Deny कर सकते हैं। इस ऑप्शन के जरिए मेटा माता-पिता को और बेहतर कंट्रोल बच्चों के अकाउंट पर दे रही है. अभी तक होता ये था कि माता-पिता को केवल एक नोटिफिकेशन इस विषय में मिलता था कि बच्चे ने सेटिंग्स में बदलाव कर लिया है।

read more: UP में ठंड का कहर,कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

Share This Article
Exit mobile version